बिरगांव नगर निगम: चुनावी शराब की पहली खेप बरामद, सूने में खड़ी कार से 3 पेटी शराब जब्त

बिरगांव नगर निगम: चुनावी शराब की पहली खेप बरामद, सूने में खड़ी कार से 3 पेटी शराब जब्त
X
चुनाव के माहौल में शराब बांटने की कुप्रथा का निर्वहन करने के मंसूबों पर पानी फिर गया, जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लावारिस खड़ी कार से शराब की खेप बरामद कर ली। पढ़िए पूरी ख़बर...

रायपुर: बिरगांव नगर निगम चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए लाई गई शराब जप्त। वार्ड नंबर 21 में सूने में खड़ी कार से 3 पेटी शराब जप्त। कार और शराब छोड़कर आरोपी फरार हुए। पुलिस ने कार और शराब को जब्त किया। उरला पुलिस ने दर्ज किया केस।

Tags

Next Story