बीरगांव नगर पालिका चुनाव- 40 में से 13 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित, धारा 144 भी लागू

बीरगांव नगर पालिका चुनाव- 40 में से 13 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित, धारा 144 भी लागू
X
कलेक्टर सौरभ कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्‌टी कैंसल कर दी गई है। पूरे इलाके की निगरानी और धारा 144 लागू कर दिया गया है। साथ ही दोनों निकायों में 24 घंटे निगरानी रखने को कहा गया है। पढ़िए पूरी ख़बर...

रायपुर: जिला प्रशासन अब बीरगांव नगर पालिका चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में है। गुरुवार की शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि नगर पालिका निगम बीरगांव के लिए नामांकन फॉर्म अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई से लिए जा सकेंगे। उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। 3 संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नगर पालिका परिषद गोबरा-नवापारा के लिए संयुक्त कलेक्टर निर्भय साहू को रिटर्निग ऑफिसर बनाया गया है। सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्‌टी कैंसल कर दी गई है। पूरे इलाके की निगरानी करने के आदेश के साथ धारा 144 लागू कर दी गई है। दोनों निकायों में 24 घंटे निगरानी रखने को कहा गया है।

इन इलाकों में धारा 144 लागू की गई है। बीरगांव के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी रायपुर और गोवरा नवापारा नगर पालिका परिषद के लिए रिटर्निग ऑफिसर रैली सभा की अनुमति देंगे।

आरक्षण की स्थिति बीरगांव और गोबरा नवापारा में-

  • बीरगांव के लिए अनुसूचित जाति के लिए तीन वार्ड 2,15 और 22 रिजर्व हैं।
  • अनुसूचित जाति (महिला) के लिए दो वार्ड क्रमांक 8 और 26 आरक्षित हैं।
  • अनुसूचित जनजाति के लिए एक वार्ड क्रमांक 27 तथा अनुसूचित जनजाति (महिला) के लिए एक वार्ड क्रमांक 10 आरक्षित है।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सात वार्ड क्रमांक 3,13,25,29,30,34 और 40 रिजर्व हैं।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए तीन वार्ड क्रमांक 4,21 और 39 आरक्षित हैं।
  • अनारक्षित वार्ड सोलह हैं। इनके वार्ड क्रमांक- 5,7,9,12,14,16,17,18,19,23,24,28,31,32,35 और 36 है।
  • अनारक्षित (महिला) के लिए सात वार्ड है। इनके क्रमांक 1,6,11,20,33,37 और 38 हैं।
  • इसी तरह नगर पालिका परिषद गोबरा-नवापारा के वार्ड क्रमांक 14 राधाकृष्ण वार्ड अनारक्षित महिला के लिए है।

इलेक्शन से जुड़ी अहम तारीखें-

• नाम निर्देशन फॉर्म लेने की अंतिम तारीख 3 दिसम्बर ।

• अभ्यर्थियो से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 6 दिसम्बर।

• मतदान 20 दिसम्बर।

• परिणामों की घोषणा 23 दिसम्बर।

नगर पालिक निगम ने किसी भी तरह की शिकायत के लिए नंबर जारी किए गए हैं-

बीरगांव - 0771-2277095

गोबरा - 07701-233830, 234830

नवापारा - 93293-93901

Tags

Next Story