झुंड से भटककर गांव पहुंचा बाइसन : फसलों को पहुंचाया नुकसान, ग्रामीणों में दहशत

झुंड से भटककर गांव पहुंचा बाइसन : फसलों को पहुंचाया नुकसान, ग्रामीणों में दहशत
X

बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल से बाइसन झुंड से भटककर एक बाइसन तखतपुर के सांवाताल गांव पहुंच गया। वह ग्रामीणों की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। बाइसन की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना गया है। वहीं इसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम दो दिनों से लगातार बाइसन पर नजर रखी हुई है। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को इस बाइसन से दूर रहने की अपील की है।


Tags

Next Story