गोंगपा के प्रदर्शन में बनी विचित्र स्थिति : सत्ता पक्ष के विधायक पहुंचे प्रदर्शनकारियों के बीच तो उनके सामने ही लगे मुर्दाबाद के नारे... देखिए वीडियो...

गोंगपा के प्रदर्शन में बनी विचित्र स्थिति : सत्ता पक्ष के विधायक पहुंचे प्रदर्शनकारियों के बीच तो उनके सामने ही लगे मुर्दाबाद के नारे... देखिए वीडियो...
X
प्रदर्शनकारियों ने विधायक को 'चोर' तक कह दिया और ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि तमाम नारेबाजी के बाद भी विधायक मोहित केरकेट्टा मुस्कुराते हुए सौम्यता के साथ लोगों से मिलते रहे। पढ़िए पूरी खबर ...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के के पाली में आदिवासी आरक्षण के लिए गोड़वना गणतंत्र पार्टी के प्रदर्शन के दौरान विधायक को बड़ी ही विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। दरअसल हुआ कुछ यूं कि, विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस विधायक मोहित केरकेट्टा मौके पर पहुंचे। उन्हें देखकर प्रदर्शन में मौजूद युवाओं ने कुछ ऐसी हरकत कर दी कि, नजारा चौंकाने वाला हो गया। विधायक की गाड़ी देखते ही प्रदर्शनकारियों ने विधायक के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इतना ही नहीं बल्कि प्रदर्शनकारियों ने विधायक को 'चोर' तक कह दिया और ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि तमाम नारेबाजी के बाद भी विधायक मोहित केरकेट्टा मुस्कुराते हुए सौम्यता के साथ लोगों से मिलते रहे। लेकिन यह नजारा जिसने भी देखा वह खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक पाया।

आदिवासी समाज के लोगों में नाराजगी

इस संबंध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सदस्य से बात करने पर, वे बोले कि, कार्यक्रम के दौरान कुछ युवकों के उग्र हो जाने की वजह से ऐसी स्थिति बनी। दरअसल आरक्षण को लेकर विधायक की ओर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आने से आदिवासी समाज के लोगों में नाराजगी है। विरोध-प्रदर्शन के बीच गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम के समझाने के बाद लोग शांत हुए।देखिये वीडियो...


Tags

Next Story