CG Election : संविदा और दैनिक वेतन भोगियों के लिए भाजपा का बड़ा ऐलान, एमपी-हरियाणा की तर्ज पर करेंगे स्थायीकरण-नियमितीकरण...सुनिए ओपी चौधरी ने इस बारे में क्या कहा है

रायपुर। भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कहा है कि, संविदा और दैनिक वेतन भोगियों को मध्य प्रदेश और हरियाणा की तर्ज पर कोई बेहतरीन योजना लाते हुए भविष्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद नियमितीकरण अथवा स्थाईकरण किया जाएगा। ज्ञात हो कि, प्रदेश में लगभग 90 हजार संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी श्रमिक वर्तमान में कार्यरत हैं।
उल्लेखनीय है कि, वर्तमान कांग्रेस सरकार ने इस बाबत पिंगुआ कमेटी बनाई थी जो कोई ठोस समाधान नहीं दे पाई और न ही प्रदेश के महाधिवक्ता ही कोई उपयुक्त समाधान दे पाए।
धरातल पर नहीं उतरी सीएम की घोषणा
हालांकि सरकार ने संविदा और दैनिक वेतन भोगियों को साधने के लिए श्रम सम्मान 4 हजार रु. दैनिक वेतन श्रमिको को और 27% सविंदा को वेतन वृद्धि मात्र का लाभ देने की घोषणा की थी। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि, वह भी जमीनी स्तर पर पूरी तरह से लागू आज तक नहीं हो पाई है। देखिये वीडियो में क्या कहा है ओपी चौधरी ने...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS