वैक्सीन पंजीयन में मुखिया की फोटो से भाजपा क्यों जल रही

वैक्सीन पंजीयन में मुखिया की फोटो से भाजपा क्यों जल रही
X
भाजपा सांसद सुनील सोनी द्वारा छत्तीसगढ़ में 18 प्लस के वैक्सीन रजिस्ट्रेशन में मुख्यमंत्री की फोटो पर की गई टिप्पणी को लेकर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि देश के हर राज्य को अपनी व्यवस्थाओं के अनुरूप किए जाने वाले हर कार्य पर भारतीय संविधान ने यह अधिकार दिया है कि राज्य के मुख्यमंत्री की फोटो लगाई जा सकती है मगर भाजपा सांसद भारत के संविधान को नहीं समझते या समझकर भी समझने की कोशिश नहीं करते।

भाजपा सांसद सुनील सोनी द्वारा छत्तीसगढ़ में 18 प्लस के वैक्सीन रजिस्ट्रेशन में मुख्यमंत्री की फोटो पर की गई टिप्पणी को लेकर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि देश के हर राज्य को अपनी व्यवस्थाओं के अनुरूप किए जाने वाले हर कार्य पर भारतीय संविधान ने यह अधिकार दिया है कि राज्य के मुख्यमंत्री की फोटो लगाई जा सकती है मगर भाजपा सांसद भारत के संविधान को नहीं समझते या समझकर भी समझने की कोशिश नहीं करते।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संकट के इस दौर में न संक्रमण रोक पा रही है न मौत से बचा पा रही है न ही वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता दिला पा रही है विफलताओं से पूरी तरह घिरी हुई है। वैक्सीनेशन के प्रथम दौर में वैक्सीन सेंटरों में जिस तरह से प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर टीकाकरण किया जा रहा था तब तो कोई दिक्कत नहीं हुई। अच्छा होता सुनील सोनी केंद्र सरकार को यह नसीहत देते कि देशभर में कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के मृत्यु प्रमाणपत्र पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगवाएं।

Tags

Next Story