CG Politics: चुनावी तैयारियों में जुटी भाजपा...घोषणा पत्र को लेकर जनता के बीच पहुंचे पूर्व सांसद मधुसूदन और विधायक, कहा- सरकार बनते ही हल होंगी समस्याएं

CG Politics: चुनावी तैयारियों में जुटी भाजपा...घोषणा पत्र को लेकर जनता के बीच पहुंचे पूर्व सांसद मधुसूदन और विधायक, कहा- सरकार बनते ही हल होंगी समस्याएं
X
पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने मौजूदा राज्य की कांग्रेस सरकार के उपर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, कांग्रेस की सरकार वादा खिलाफी सरकार है, उन्होने जो पिछले विधानसभा चुनाव में जो घोषणा पत्र जनता के बीच में लेकर आये थे, उसको पूरा करने में वे असफल रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर....

राजा शर्मा-डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं। राजनांदगाव जिले के डोंगरगढ़ में भी चुनाव का व्यापक असर देखने को मिल रहा हैं। भारतीय जनता पार्टी के भाटापारा विधायक शिव रतन शर्मा और पूर्व सांसद मधुसूदन यादव(Former MP Madhusudan Yadav) 31 अगस्त गुरुवार को डोंगरगढ़ विधानसभा पहुंचे।

पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने सरकार पर साधा निशाना

पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने मौजूदा राज्य की कांग्रेस सरकार के उपर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, कांग्रेस की सरकार वादा खिलाफी सरकार है, उन्होने जो पिछले विधानसभा चुनाव में जो घोषणा पत्र जनता के बीच में लेकर आये थे, उसको पूरा करने में वे असफल रहे हैं। भाटापारा विधायक शिव रतन शर्मा(MLA Shiv Ratan Sharma) ने कॉलेज के छात्रों, बांस का काम करने वाले बसोड़, मिट्टी का काम करने वाले कुम्हार, पेंशनर, मितानिन एवं व्यापारी वर्ग से मुलाकात की। उनकी समस्याओं को सुन कर चुनाव में पार्टी के घोषणा पत्र में समस्याओं को शामिल करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी वैसे ही आपकी सभी समस्याओं का निराकरण भी तत्काल किया जायेगा।

सरकार बनते समस्याओं का होगा निराकरण-विधायक

भाजपा के भाटापारा विधायक शिव रतन शर्मा मीडिया से बात करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि, 2023 विधानसभा के चुनाव की दृष्टि से सभी जाति वर्ग से सुझाव लेकर छत्तीसगढ़ीया मन की बाते घोषणा पत्र(manifesto) के परिपेक्ष में शामिल करने के लिए आज मैं डोंगरगढ़(Dongargarh) आया हूं। आपको बात दें कि, जैसे ही दोनों नेता डोंगरगढ़ पहुंचे कार्यकताओं ने जोरों-शोरों से इनका स्वागत किया।

Tags

Next Story