Chhattisgarh News: भाजपा पार्षद दल ने स्मार्ट सिटी दफ्तर का किया घेराव, नारेबाजी कर जताया विरोध

Chhattisgarh News: भाजपा पार्षद दल ने स्मार्ट सिटी दफ्तर का किया घेराव, नारेबाजी कर जताया विरोध
X
Chhattisgarh News: भाजपा पार्षद दल (BJP Councilor Party) ने सोमवार को कोतवाली स्थित रायपुर स्मार्ट सिटी दफ्तर का घेराव किया। वहीं ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड (Black Listed) करने की मांग करते हुए भाजपा पार्षद ने परिचालन अधिकारी को ज्ञापन दिया है। यहां पढ़िए पूरी खबर...

Chhattisgarh News: भाजपा पार्षद दल ने बूढ़ातालाब के परिक्रमा पथ पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Raipur Smart City Limited) द्वारा बनवाए गए पाथवे एवं सड़क के 2 महीने में धंसने और निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर भाजपा पार्षद दल (BJP Councilor Party) ने सोमवार को कोतवाली स्थित रायपुर स्मार्ट सिटी दफ्तर का घेराव किया है। वहीं बरसते पानी में दल के सदस्यों ने स्मार्ट सिटी के कार्यों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की है।

नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे (Meenal Choubey) ने बूढ़ातालाब में करोड़ रुपए खर्च किए गए निर्माण में पाथवे (Pathway) एवं परिक्रमा पथ के सड़क होने पर नाराजगी जताई है। संबंधित ठेकेदार को तत्काल ब्लैक लिस्टेड करने की मांग करते हुए भाजपा पार्षद ने परिचालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। वहीं दल के सदस्य इस बात पर अड़े रहे कि स्मार्ट सिटी के अधिकारी मुख्य द्वार पर आकर उनसे चर्चा करें। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब तक ठेकेदार (Contractor) पर एक्शन नहीं लेते तब तक कहीं नहीं जाएंगे। इस दौरान स्मार्ट सिटी के परिचालन अधिकारी उज्जवल पोरवाल (Ujjwal Porwal) ने भाजपा पार्षद दल से मुलाकात की।

पुलिस बल की रही मौजूदगी, नारेबाजी व प्रदर्शन

कोतवाली थाना परिसर स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय (Smart City Office) में भाजपा पार्षद दल के प्रदर्शन को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे। इसके बाद भी पार्षद दल रायपुर स्मार्ट सिटी के कार्यों की जांच कराने की मांग करते हुए नारेबाजी करते रहे। मौके पर मौजूद नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, उप नेता मनोज वर्मा, प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे, डॉ. प्रमोद साहू आदि उपस्थित रहे।

Also Read: अब फर्स्ट टाइम वोटर से संवाद : NSUI के आयोजन में शामिल होंगे सीएम बघेल

रायपुर स्मार्ट सिटी (Raipur Smart City) के प्रबंध संचालक की ओर से बूढ़ातालाब पेरिफेरल रोड निर्माण के लिए अनुबंधित ठेकेदार (Contract Contractor) को पाथवे धसक जाने पर शोकाज नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ठेकेदार को 7 दिन के अंदर क्षतिग्रस्त हिस्से की रिपेयरिंग करने निर्देशित किया गया है।

Tags

Next Story