भाजपा पार्षदों ने निकाली रैली : शहर में फैली अव्यवस्थाओं का किया विरोध, नपा सीएमओ ने कहा- 1 सप्ताह में सभी समस्याओं का हल

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ केबलौदाबाजार जिले में स्थित भाटापारा शहर में नगर पालिका के उदासीनता के चलते फैली अव्यवस्थाओं को देखते हुए भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में शहर के राम सप्ताह चौक से रैली निकाली गई। रैली शहर के प्रमुख चौक-चौराहे से होते हुए नगर पालिका पहुंचकर मटकी फोड़ कर विरोध जताया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता गुप्ता नदारद रही। नगर पालिका सीएमओ ने कहा कि 1 सप्ताह में सुधार व्यवस्था कर ली जाएगी।
दरअसल भाटापारा नगर पालिका के भाजपा पार्षदों ने विधायक श्री शर्मा के नेतृत्व में राम सप्ताह चौक से नगाड़ा बजाते तथा नारेबाजी करते गोविंद चौक, आजाद चौक, शंकर वार्ड, जयस्तंभ चौक होते हुए नगर परिषद पहुंचे। नगर पालिका में कुछ वार्ड के निवासी ने खाली मटकी फोड़ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं विधायक शर्मा ने नगर पालिका सीएमओ से अव्यवस्था का कारण पूछते हुए कब तक शहर में पानी के अलावा अन्य व्यवस्था की जाएगी की बात पूछी। इस पर सीएमओ ने विधायक को कहा कि 1 सप्ताह में सभी समस्याओं का हल निकाल लिया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि 1 सप्ताह में अगर समस्याओं का हल नहीं होता है तो अभी नगर पालिका में मटकी फोड़ी गई और शहर में नगाड़े बजाए गए हैं, बाद में जो जिम्मेदार है उनको बजाया जाएगा और नगर पालिका में जो तोड़ने-फोड़ने होगी वह की जाएगी। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS