बिरनपुर में जारी है गिरफ्तारियों का दौर : शुक्रवार को डा. रमन के नेतृत्व में गांव जाएगा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल, भुवनेश्वर साहू के परिवार से मिलेंगे

बिरनपुर में जारी है गिरफ्तारियों का दौर : शुक्रवार को डा. रमन के नेतृत्व में गांव जाएगा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल, भुवनेश्वर साहू के परिवार से मिलेंगे
X
मृतक भुनेश्वर साहू के परिजनों से मुलाकात करने पूर्व सीएम रमन सिंह के साथ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बिरनपुर जाएंगे। यह सभी कल यानी 28 अप्रैल को पीड़ित परिवार से मिलेंगे।...पढ़े पूरी खबर

सूरज सिन्हा/बेमेतरा। बेमेतरा के बिरनपुर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट को लेकर भाजपा के नेताओं को नोटिस जारी कर दिया गया था। इतना ही नहीं इस घटना के बाद 8 लोंगो को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था और अब 9 और आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है। बता दें, 10 अप्रैल को भुनेश्वर साहू की हत्या हो गई थी। और 11 अप्रैल को पिता-पुत्र रहीम और ईदुल की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से गिरफ्तारियों का सिलसिला चलने लगा। हालांकि अब मृतक भुनेश्वर साहू के परिजनों से मुलाकात करने पूर्व सीएम रमन सिंह के साथ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बिरनपुर जाएंगे। यह सभी कल यानी 28 अप्रैल को पीड़ित परिवार से मिलेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत कई नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बेमेतरा जिले के साजा इलाके में जाने से रोक दिया था। बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए हिंसाग्रस्त गांव को जाने वाले रास्तों पर रणनीति के तहत बस और ट्रक खड़े किए गए थे। इसी बीच कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया था।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार...

बेमेतरा के बिरनपुर की घटना के बाद पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई थी। जिसके कुछ आरोपियों के नाम सामने आए है- चंदन साहू, होमेनद्र नेताम, टाकेंद्र साहू, राम निषाद, अजय कुमार साहू, चिंता राम साहू, लोकेश साहू, वरुण साहू, राजेश साहू...


गांव में क्यों भड़की थी हिंसा...

दो स्कूली बच्चों की झड़प के बीच दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे। जिसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर विवाद हुआ, जब पुलिस इस विवाद को रोकने पहुंची तब उनकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। जिसके बाद से कई दिनों तक बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में धारा 144 लागू कर दी गई थी।

मृतक के परिवार का क्या कहना था...

परिवार के सदस्यों ने दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग की थी। मृतक के पिता ईश्वर साहू ने कहा था कि‘‘मेरे बेटे के हत्यारों को मौत की सजा मिलनी चाहिए। साथ ही कहा था कि वो लोग काफी समय से गांव में हिंदूओं को निशाना बना रहे है। और अब मौका मिलते ही उन्होंने हमारे बेटे को मौत के घाट उतार दिया।

Tags

Next Story