छात्रा की हत्या मामले में भाजपा ने की सीबीआई जांच और मुआवजे की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

छात्रा की हत्या मामले में भाजपा ने की सीबीआई जांच और मुआवजे की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
X
छात्रा की हत्या के मामले में भाजपा ने मंगलवार को सीबीआई जाँच और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मुआवजा देने की मांग की है।

सूरजपुर। सूरजपुर के जरही में छात्रा की हत्या के मामले में भाजपा ने मंगलवार को सीबीआई जाँच और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मुआवजा देने की मांग की है। दरअसल जरही नगर पंचायत में 12वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला। लोग सड़कों पर उतरकर आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर एक आंदोलन किया था।

छात्रा की हत्या के मामले में भाजपा ने मंगलवार को सीबीआई जाँच और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मुआवजा देने की मांग की है।बता दें कि भाजपा ने आज जन आक्रोश रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। भाजपा ने पुलिस पर जाँच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही ज्ञापन लेने पहुँचे एसडीएम को ज्ञापन देने से मना करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन लेने आने की माँग पर चक्काजाम कर दिया। आंदोलनकारियों को उग्र होते देख भाजपा प्रतिनिधिमंडल को पुलिस अधीक्षक ने कलेक्टर के चेम्बर में जाने की अनुमति दी। इसके बाद भाजपा नेता शांत हुए और चक्काजाम स्थगित किया। भाजपा नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मामले में निष्पक्ष जाँच की माँग की। आंदोलन कर रही भाजपा ने कहा कि मामले में पुलिस लीपापोती कर रही है। आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा क्षेत्र के विधायक और मंत्री पर पीड़ित परिवार की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया। साथ ही ये भी कहा कि आरोपी के भाजपा से संबंध होने की जानकारी पर उसे तत्काल संगठन से निकाल दिया गया। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया है। साथ ही कहा कि हमने एक स्पेशल टीम घोषित कर दिया है जो एडिशनल एसपी के नेतृत्व में जो पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अगर कोई और नाम आएगा तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर कांग्रेस भी भाजपा पर आरोप लगा रही है कि वह राजनीति कर रही हैं, जबकि वह आरोपी भाजपा का कार्यकर्ता है। देखिए वीडियो-




Tags

Next Story