भाजपा ने की ललित यादव की मौत की सीबीआई या न्यायिक जांच की मांग, 50 लाख का मुआवजा

भाजपा ने की ललित यादव की मौत की सीबीआई या न्यायिक जांच की मांग, 50 लाख का मुआवजा
X
प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने धर्मांतरण के विरुद्ध संघर्ष कर रहे युवक ललित यादव की लैलूंगा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई या न्यायिक जांच की मांग की है।

रायपुर। प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने धर्मांतरण के विरुद्ध संघर्ष कर रहे युवक ललित यादव की लैलूंगा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई या न्यायिक जांच की मांग की है। इसी के साथ मृत युवक के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है। श्री चौधरी ने कहा, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लगातार मतांतरण करवा रही है।

मतांतरण कराने वालों को संरक्षण दे रही है। मतांतरण का विरोध करने वालों को प्रताड़ित कर रही है। झूठे मामलों में फंसा रही है। उन्होंने कहा, लैलूंगा में 22 वर्षीय ललित यादव की संदेहास्पद परिस्थितियों में दुखद मृत्यु हुई है। वह 17 दिसंबर को मतांतरण का विरोध कर रहा था। उसके बाद उस पर अनेक केस दर्ज किए गए। उसे छेड़छाड़ के केस में फंसाया गया। वह इन सब से बहुत दुखी था। 24 दिसंबर को उसकी गिरफ्तारी कर ली गई। 25 दिसंबर को उसे जमानत मिली। जमानत मिलने के 1 दिन के भीतर ही संदेहास्पद परिस्थितियों में उसकी मृत्यु हो गई। श्री चौधरी ने कहा, यह घोर निंदनीय है कि यूपी जाकर 50 लाख बांटने वाले छत्तीसगढ़िया युवक की संदिग्ध मौत पर 50 हजार रुपए दे रहे हैं।

Tags

Next Story