पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे भाजपाई : प्रदेश कार्यालय में हाई लेबल मीटिंग, जनसभा में डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने का दावा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आन वाले हैं। उनके कार्यक्रम की तैयारियां अब शुरू हो गई हैं। इसी के लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय में शनिवार को हाई लेवल मीटिंग रखी गई। इस बैठक में श्री मोदी के रायपुर दौरे को लेकर चर्चा की गई। सभा में एक बड़ी भीड़ लाने की जिम्मेदारी स्थानीय नेताओं को दी गई है।
पीएम मोदी की सभा में कई जिले के लोग होंगे शामिल
बैठक के बाद डा. रमन सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को सुबह 9.45 रायपुर पहुंचेंगे। यहां वो एक विकास कार्य के लिए भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद साइंस कॉलेज ग्राउंड में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक करके टारगेट तय किया गया है।
डेढ़ लाख लोग सभा में जुटेंगे
रमन सिंह ने कहा, पीएम मोदी की सभा में सिर्फ रायपुर नहीं, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा से भी लोग आएंगे। करीब डेढ़ लाख लोगों के आने की तैयारी की जा रही है। 1 महीने से जो प्रदेश में संपर्क अभियान के कार्यक्रम हुए हैं, उसमें सफलता के बाद प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिलेगा तो उत्साह बढ़ेगा। इसी दौरान में प्रदेश कार्यालय में प्रभारी ओम माथुर, अरुण साव, संगठन के बड़े नेता जामवाल भी बैठक में मौजूद रहे। संगठन ने नेताओं को अलग-अलग क्षेत्रों में पीएम मोदी की सभा के लिए लोगों से संपर्क करने के लिए कहा गया है।
जल्द जारी होगा शेड्यूल
साइंस कॉलेज ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा हो सकती है। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, कलेक्टर समेत जिला प्रशासन के अधिकारी साइंस कॉलेज ग्राउंड भी पहुंचे थे। यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। ट्रैफिक सिस्टम और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में आम सभा संबोधित करने के बाद उत्तरप्रदेश के लिए रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि, रायपुर में इस दौरान प्रधानमंत्री केंद्र सरकार से जुड़े कुछ बड़े प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी कर सकते हैं। फिलहाल प्रधानमंत्री कार्यालय से तय कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS