चौधरी पर FIR से भड़की भाजपा : डा. रमन ने किया ट्वीट, लिखा-तानाशाही नहीं चलेगी-हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे... अजय चंद्राकर ने जारी किया कोयला चोरी का एक और वीडियो

चौधरी पर FIR से भड़की भाजपा : डा. रमन ने किया ट्वीट, लिखा-तानाशाही नहीं चलेगी-हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे... अजय चंद्राकर ने जारी किया कोयला चोरी का एक और वीडियो
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता और पूर्व IAS ओपी चौधरी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजपा नेताओं ने सरकार पर जमकर हमला बोलना शुरू कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सोशल मीडिया के जरिये आक्रामक प्रतिक्रिया दी है। डॉ. रमन ने ट्वीट कर कहा है कि और कितना गिरेंगे भूपेश बघेल। इतना दुर्बल मुख्यमंत्री नहीं देखा, जो सच नहीं देख सकता। डा. रमन ने कहा कि, ओपी चौधरी ने आपके लचर प्रशासन की खामियां उजागर की तो गैरजमानती धाराएं लगा दीं। इससे आगे डा. रमन ने लिखा है कि, हम डरने वाले नहीं हैं। सनद रहे, यह तानाशाही नहीं चलेगी, इंट से ईंट बजा देंगे कांग्रेस सरकार की।


वहीं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। श्री ओपी चौधरी के खिलाफ FIR हुई है, यदि वीडियो फर्जी है तो उसे बनाने वाले के ऊपर कब तक कार्रवाइ होगी। FIR कोल माफिया के दबाव पर हुई है। कोल माफिया के सामने नतमस्तक सरकार को नमस्ते...। हालांकि इसके बाद श्री चंद्राकर ने एक और ट्वीट कर साथ में कोयला चोरी का एक नया वीडियो भी पोस्ट किया है। इस ट्वीट में श्री चंद्राकर ने लिखा है कि, माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ (कांग्रेस शोषित) आपके शासन-प्रशासन के संरक्षण में कोयला चोरी के विहंगम दृश्य का वीडियो फिर से आपके अवलाकनार्थ, दर्शनार्थ आपके पास भेज रहा हूं...एसपी के खिलाफ FIR कराने की हिम्मत है क्या...?



पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर द्वारा आज जारी किया गया कोयला चोरी का वीडियो।



Tags

Next Story