गौरेला-पेंड्रा में भाजपा की कार्यकारिणी समिति का गठन, पदाधिकारियों की सूची जारी

गौरेला-पेंड्रा में भाजपा की कार्यकारिणी समिति का गठन, पदाधिकारियों की सूची जारी
X
ज़िले में 6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री, 2 मंत्री और 1 कोषाध्यक्ष को नियुक्त किया गया है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए गौरेला पेंड्रा जिला के लिए भाजपा ने जिला कार्यकारिणी समिति का गठन किया है। विष्णु अग्रवाल को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। ज़िले में 6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री, 2 मंत्री और 1 कोषाध्यक्ष को नियुक्त किया गया है। भाजपा ने उपचुनाव के पहले जिला कार्यकारिणी बनाई है।

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने नवगठित गौरेला-पेंड्रा ज़िला के लिए ज़िला कार्यकारिणी समिति का गठन कर पदाधिकारियों के नामों की सूची जारी की है। सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय द्वारा घोषित सूची के मुताबिक विष्णु अग्रवाल गौरेला-पेंड्रा ज़िला भाजपा के अध्यक्ष होंगे। इसी तरह बृजलाल राठौर, उपेंद्र बहादुर सिंह, कुबेर सर्राटी, श्यामवती पोर्ते, शीतल शुक्ला व दिलीप यादव उपाध्यक्ष, डॉ. शिवप्रताप राय व रामजी श्रीवास महामंत्री, राकेश सिंह दीक्षित, नीरज जैन, लालजी यादव, दिनेश मरावी, राखी गहलोत व भगवनिया बाई मंत्री, जयप्रकाश शिवदासानी कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं।

बता दें छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने बिसात बिछानी शुरू कर दी है। मरवाही विधानसभा से 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के लिए तत्कालीन भाजपा विधायक रामदयाल उइके ने इस्तीफा देकर मरवाही की सीट खाली किया। इस सीट से जोगी रिकॉर्ड मतों से जीते। 2003 के चुनाव में जोगी को 76269 वोट मिले थे और बीजेपी के नंदकुमार साय को 22119 को वोट। 2008 में जोगी को 67523 वोट व बीजेपी के ध्यान सिंह पोर्ते को 25431 मत मिले। 2013 में अमित जोगी ने बीजेपी की समीरा पैकरा को 46 हजार वोटों से हराया। 2018 में जोगी को 74041 वोट मिले और बीजेपी की अर्चना पोर्ते 27579 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रही।

Tags

Next Story