पूर्व सीएम के भांजे समेत 10 के खिलाफ FIR पर भड़के भाजपाई, खैरागढ़ थाने के बाहर जमकर हंगामा, देखिए वीडियो

राजनांदगांव. पूर्व सीएम के भांजे समेत 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर भाजपाई भड़क गए हैं. भाजपाइयों ने आज खैरागढ़ में जमकर प्रदर्शन किया. खैरागढ़ थाना घेरने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक लिया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया.
बता दें कि मतगणना स्थल में तोड़फोड़ और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने भाजपा नेता विक्रांत सिंह और 10 अन्य के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है. जिला पंचायत के उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, भाजपा नेता प्रफुल्ल ताम्रकार, कैलाश नागरे,अंकित अग्रवाल,अभिषेक सिंह, किशोर सिंह समेत 10 लोगों पर आईपीसी की धारा 186, 353,147, 294, 506, 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के भांजा हैं.
बता दें कि बीते 23 दिसंबर को खैरागढ़ नगर पालिका चुनाव के मतगणना के दौरान विक्रांत सिंह सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. मतगणना स्थल में घुसकर तोड़फोड़ किया था. दरअसल, खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के 20 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही थी. चुनाव परिणाम आते गए और स्थिति भी स्पष्ट होती गई, जिसमें 20 में से 10 सीट भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में और 9 सीट कांग्रेस के पक्ष में चली गई. वहीं वार्ड नंबर 4 की एक सीट पर दोनों प्रत्याशी को मिले मतों में बराबरी होने के चलते फैसला आना बाकी रहा. खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 4 में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रत्याशी को 387 वोट ही मिले थे, जिसमें भाजपा और कांग्रेस के बीच टाई हो गया था.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS