महादेव ऐप पर कार्रवाई के लिए भाजपा ने ईडी को सौंपे दस्तावेज

रायपुर। भाजपा ने मंगलवार को महादेव ऐप से संबंधित प्राप्त सभी जानकारी ईडी को सौंपते हुए अरबों-खरबों रुपए के लेन-देन में संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा, प्रदेश में महादेव ऐप के नाम पर अरबों रुपए लेन-देन किसके संरक्षण में हो रहा है, यह सबको पता है। अरबों रुपए का लेने देन, गरीब परिवार के लोगों के खातों में ट्रांफसर करके किया जा रहा है। ये ऐसे व्यक्ति हैं, तो कभी बैंक नहीं गए उनके खातों में अरबों रुपए का लेन-देन किया गया।
श्री मूणत ने ईडी में शिकायत के बाद कहा, दुर्ग-भिलाई में कई बार उन लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है। टीम ने जब छापा मारा तो लोग कहते हैं कि महादेव एप चलाने वाले विदेश चले गए हैं। महादेव ऐप अब वह अन्ना ऐप में परिवर्तित हो गया है। उन्होंने कहा, महादेव ऐप का संचालन करने वालों का नाम समाचार पत्रों एवं भाजपा द्वारा अनेकों बार उजागर किया गया। अरबों रुपए के लेन-देन एवं इसके दुरुपयोग में छत्तीसगढ़ के प्रभावशाली लोगों सहित कई लोगों की संलिप्तता है। उन्होंने कहा, अरबों-खरबों रुपए के लेन-देन के संबंध में इस मामले पर भाजपा ने ईडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज सौंप कर जांच की मांग की है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेशचंद्र गुप्ता ने कहा, पीएमएलए एक्ट के विरुद्ध शासन से जुड़े प्रभावशाली लोगों द्वारा इस घिनौने कार्य में सहयोग किया जा रहा है। इस दौरान रायपुर शहर जिलाध्यक्ष जयंती पटेल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, ओंकार बैस, रमेश ठाकुर, योगी अग्रवाल, अकबर अली, अमित मैशरी, गोविंदा गुप्ता, दीपक जायसवाल, तोषण साहू मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS