बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कश्यप बोले- बस्तर में कोरोना संक्रमण अधिक, प्रदेश सरकार दे विशेष ध्यान

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कश्यप बोले- बस्तर में कोरोना संक्रमण अधिक, प्रदेश सरकार दे विशेष ध्यान
X
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बस्तर में ज्यादा मामले मिलने पर चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार से समूचे प्रदेश के साथ ही बस्तर संभाग पर विशेष ध्यान देने की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बस्तर में ज्यादा मामले मिलने पर चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार से समूचे प्रदेश के साथ ही बस्तर संभाग पर विशेष ध्यान देने की मांग की है। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ कम होते ही प्रदेश सरकार ने जिस तरह ढिलाई बरतनी शुरू कर दी है वह इस महामारी से निपटने के प्रति उसकी लापरवाही का ही परिचायक है।

श्री कश्यप ने कहा है कि आदिवासी बहुल इलाकों बस्तर व सरगुजा के समुचित विकास का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार की बदनीयती, भ्रष्टाचार और कुनीतियों से सबसे ज्यादा प्रदेश के आदिवासी ही त्रस्त हैं। बस्तर में विकास के जितने भी दावे किए गए। धरातल पर तो वे कहीं नजर आए ही नहीं उल्टे जो सुविधाएं भाजपा की पूर्ववर्ती प्रदेश सरकार और भाजपानीत राजग की केंद्र सरकार ने मुहैया कराई थीं राजनीतिक प्रतिशोध के चलते या तो वे सुविधाएं छीन ली गईं या उनमें अड़ंगा डालकर आदिवासियों की परेशानी बढ़ाई गई है।

श्री कश्यप ने कहा, प्रदेश सरकार को बस्तर के आदिवासियों के हक के केंद्र सरकार से निशुल्क वितरण के लिए मिले चावल में भी घोटाला करने में इस प्रदेश सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। श्री कश्यप ने कहा है कि विकास करके बस्तर को सुविधासंपन्न बनाने के बजाय कांग्रेस सरकार ने बस्तर को एक तो नक्सली आतंक की भट्ठी में झोंक दिया है वहीं दूसरी ओर बस्तर को कोरोना के दंश दिए हैं जिसके चलते अब बस्तर में 40 फीसदी कोरोना संक्रमित मरीज चिन्हांकित हुए हैं।


Tags

Next Story