भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने कहा- "राज्य सरकार नक्सलियों से लड़ने में नाकाम" सब इंजीनियर 5 दिन से नक्सलियों के कब्जे में, मुखिया प्रदेश छोड़ प्रवास पे

भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने कहा- राज्य सरकार नक्सलियों से लड़ने में नाकाम सब इंजीनियर 5 दिन से नक्सलियों के कब्जे में, मुखिया प्रदेश छोड़ प्रवास पे
X
भाजपा नेता व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बड़ा बयान देते हुए कह दिया।। सत्तासीन सरकार नक्सलियों के संगठन को खत्म करने में नाकाम है। सरकार के मुखिया छत्तीसगढ़ में रहते ही नही है। पढ़िए विस्फोटक बयान।

बिलासपुर। भाजपा नेता व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने आज कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ताबड़तोड़ सवालों और आरोपों की झड़ी लगा दी। पूर्व मंत्री ने कहा नक्सलियों द्वारा अपह्रत सब इंजीनियर 5 दिन से माओवादियों के कब्जे में है, अब तक सरकार ने उसकी रिहाई को लेकर कोई पहल नही की। इंजीनियर की पत्नी 5 दिनों से जान हथेली पर लेकर पति की तलाश में मासूम बच्चे के साथ घने जंगलों में भटक रही लेकिन उसकी सुधबुध लेने वाला कोई नहीं। ना ही उसकी सुरक्षा की फ़िक्र करने वाला कोई कदम अब तक उठाया गया। भाजपा नेता ने आगे कहा - छत्तीसगढ़ में चल रही ATM सरकार बस्तर को अजायबघर बनाने का काम कर रही है। जब देखो सरकार के मुखिया छत्तीसगढ़ से बाहर ही रहते हैं।

Tags

Next Story