भाजपा नेता अमर अग्रवाल और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित, निजी अस्पताल में हुए भर्ती

बिलासपुर। इस वक्त कोरोना के महासंकट के कारण हाहाकार मचा है। कोरोना को लेकर हालात निरंतर भयावह बने हुए हैं। इसी बीच प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। डॉक्टर्स की सलाह पर अमर अग्रवाल निजी अस्पताल में भर्ती हुए हैं, जहां उनका इलाज जारी है।
इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि- मेरा और धर्मपत्नी जी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, चिकित्सकों की सलाह पर निजी हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा है, अतः विगत दिवसों में मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से आग्रह है, अपना टेस्ट समय पर करा ले एवं चिकित्सकों से परामर्श लेकर सुरक्षित रहें। आशा है सब मंगल हो!
मेरा और धर्मपत्नी जी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है,चिकित्सकों की सलाह पर निजी हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा है अतः विगत दिवसों में मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से आग्रह है,अपना टेस्ट समय पर करा ले एवं चिकित्सकों से परामर्श लेकर सुरक्षित रहें।
— Amar Agrawal (@amaragrawalBJP) April 16, 2021
आशा है सब मंगल हो!!
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालत बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रदेश में रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार पार है। वहीं रोज होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 15 हजार 256 मरीज मिले हैं, जबकि 135 लोगों की कोरोना से मौत की जानकारी मिले है, जिसमें से आज एक दिन में 105 लोगों की मौत हुई है वहीं 30 लोगों की मौत की जानकारी देरी से मिली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS