भाजपा नेता ने दिया आपत्तिजनक बयान: बोले- मदरसों में होती है बम, गोली और बारुद की बातचीत, थाने में शिकायत दर्ज

भाजपा नेता ने दिया आपत्तिजनक बयान: बोले- मदरसों में होती है बम, गोली और बारुद की बातचीत, थाने में शिकायत दर्ज
X
मदनी सोशल वेलफेयर ग्रुप ने भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीद ने मदरसों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी...पढ़े पूरी खबर

रायपुर। भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीन ने मदरसों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि मदरसों में बम, गोली और बारूद की बात की जाती है। मदरसों में आतंकवाद कैसे बढ़े इसकी शिक्षा दी जाती है। इस बयान के बाद मदनी सोशल वेलफेयर ग्रुप ने सह प्रभारी नितिन के खिलाफ आपत्ति जताते हुए मौदहापारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और कार्यवाही की मांग की है। जानकारी की मुताबित, यह बात नितिन ने प्रेस वार्ता के दौरान कही थी।

सुशील आनंद ने नितिक के बयान पर दिया था जबाव

बता दें, नितिन नबीन के बयान पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा था कि बीजेपी नेता देश के मदरसों में असंवैधानिक गतिविधियां होने की बात बता रहे है, अगर यह सही है तो केंद्रीय गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर नितिन को बर्खास्त कर देना चाहिए।

Tags

Next Story