भाजपा नेता रामप्रताप बीमार, एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाए गए

भाजपा नेता रामप्रताप बीमार, एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाए गए
X
छत्तीसगढ़ में भाजपा के दिग्गज नेता राम प्रताप सिंह को एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम ले जाया गया है। उन्हें वहां मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना संक्रमण की वजह से उनके फेफड़ों को नुकसान पहुंचा है। बताया जाता है कि राम प्रताप सिंह कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित पाये गये थे।

छत्तीसगढ़ में भाजपा के दिग्गज नेता राम प्रताप सिंह को एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम ले जाया गया है। उन्हें वहां मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना संक्रमण की वजह से उनके फेफड़ों को नुकसान पहुंचा है। बताया जाता है कि राम प्रताप सिंह कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित पाये गये थे।

उनको कोई लक्षण नहीं था इसलिए होम आइसोलेशन में सामान्य इलाज चल रहा था। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें पिछले 7 फरवरी को राजधानी के श्री बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिछले दो दिनों से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और परिजनों के कहने पर बुधवार को उन्हें एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम ले जाया गया।

फेफड़े में संक्रमण

कोरोना संक्रमण की वजह से राम प्रताप सिंह के फेफड़ों को बहुत नुकसान पहुंचा है। इसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी है। कोई लक्षण नहीं होने की वजह से शुरू में इस संक्रमण की ओर उनका ध्यान नहीं गया। सीने में दर्द के बाद जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो फेफड़ों में संक्रमण का पता चला। इलाज के बावजूद स्थिति नाजुक है।

प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के सदस्य हैं

सरगुजा में आरएसएस के प्रचारक रहे रामप्रताप सिंह संघ से भाजपा में आये थे। पहले उन्हें बिलासपुर भाजपा का संगठन मंत्री बनाया गया। छत्तीसगढ़ भाजपा के संगठन मंत्री रहे। वे 2005 से 2018 तक इस पद पर रहे थे। अभी वे प्रदेश भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के प्रभारी और भाजपा प्रदेश कोर ग्रुप सदस्य भी हैं।

Tags

Next Story