प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता से मारपीट : विधायक निवास का घेराव करने निकली थी भाजपा, कांग्रेसियों ने कर दी डंडों और लात-घूसों से पिटाई

राहुल भारती/सारंगढ़। छत्तीसगढ़ में इन दिनों भाजपा 'मोर आवास मोर अधिकार' के तहत विधायक निवास का घेराव कर आंदोलन कर रही है। लेकिन सारंगढ़ से जो घटना निकल कर सामने आई है, वो राजनीति को कलंकित करने के लिए काफी है।
दरअसल। सारंगढ़ भाजपा के लोग बुधवार को 'मोर आवास मोर अधिकारी' के तहत सैकड़ों की संख्या में सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े के निवास को घेरने पहुंचे थे। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए विधायक निवास के दोनों तरफ बेरिकेट्स लगाए गए थे। साथ ही विधायक कार्यालय के सामने लगभग सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। देखिए वीडियो-
मुखदर्शक बने रहे पुलिस और भाजपा के नेता
प्रदर्शन के दौरान भाजपा के एक नेता को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डंडों और लात-घूसों से मारपीट किया। इस दौरान वहां उपस्थित पुलिस और भाजपा के नेता मुखदर्शक बन कर खड़े रहें और भाजपा का युवा नेता मार खाता रहा। इस घटना के बाद से लोगों में कांग्रेस के प्रति नाराजगी देखी जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS