Formation of new government in CG : भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू, पर्यवेक्षक एक-एक विधायक से कर रहे हें चर्चा, बस होने ही वाला है नए सीएम के नाम का ऐलान

Formation of new government in CG : भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू, पर्यवेक्षक एक-एक विधायक से कर रहे हें चर्चा, बस होने ही वाला है नए सीएम के नाम का ऐलान
X
बैइक में पर्यवेक्षकों के अलावा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडविया, प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीन भी बैठक में शामिल हैं। माना जा रहा है कि कोई अड़चन नहीं आने पर किसी भी वक्त छत्तीसगढ़ के नए सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय यानी कुशाभाउ ठाकरे परिसर भाजपा के नवनिर्वाचित 54 विधायकों के साथ पार्टी पर्यवेक्षकों की बैइक शुरू हो गई है। बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम और राजनांदगांव विधायक डा. रमन सिंह भी पहुंच गए हैं।

पार्टी आलाकमान द्वारा भेजे गए तीनों पर्यवेक्षकों अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में विधायकों की बैठक शुरू हुई है। बैठक में सभी 54 विधायक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि, सभी विधायक एक कमरे में मौजूद हैं, और वे सीएम का नाम तय करने पर्यवेक्षकों से एक-एक कर चर्चा कर रहे हैं। पर्यवेक्षकों के अलावा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडविया, प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीन भी बैठक में शामिल हैं। माना जा रहा है कि कोई अड़चन नहीं आने पर किसी भी वक्त छत्तीसगढ़ के नए सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है।

Tags

Next Story