BJP manifesto: सुझाव लेने पहुंचे भाजपाई, जनांकाक्षांओं के मुताबिक घोषणा पत्र बनाने की कवायद

यशवंत गंजीर-कुरूद। छत्तीसगढ के आगामी विधानसभा चुनाव मे भाजपा द्वारा घोषणा पत्र बनाने के लिए पूर्व मंत्री एवं घोषणा पत्र समिति के सहसंयोजक अमर अग्रवाल ने गांव-गरीब, मजदूर, किसान, महिला एवं विभिन्न वर्गों से मुलाकात कर सुझाव लिए एवं छत्तीसगढ़ की खुशहाली का घोषणा पत्र देने की बात कही। शुक्रवार को कुरूद विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे पुर्व मंत्री अग्रवाल ने किसानों, महिलाओं, हमाल संघ, धान व्यापारी संघ, अडतिया संघ, सब्ज़ी व्यापारी संघ, फुटकर व्यापारी संघ, वरिष्ठ नागरिकों से, भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं, महिला समुहों, आंदोलनरत कर्मचारियों से दिन भर भेंट मुलाकात कर घोषणा पत्र के लिये सुझाव लिये। साथ ही इस बार के घोषणा पत्र जनमानस के अनुरूप होने का भरोसा दिलाया। उन्होंने सुझाव पेटी के साथ सर्वप्रथम भाजपा के ज़मीनी कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए ततपश्चात नगर भ्रमण कर विभिन्न वर्गो से सुझाव लिए।
जनआकांक्षा के अनुरूप होगा घोषणा पत्र: अग्रवाल
भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमर अग्रवाल ने कहा कि हमारे शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में वर्तमान कांग्रेस सरकार में आमजनता जो कष्ट सह रहे है उनसे मुक्ति दिलाने। छत्तीसगढ़ की जो क्षमता है, जो छत्तीसगढ़ की ताकत है, छत्तीसगढ़ की जो अपेक्षा है, जो जनआकांक्षा है, उसके अनुरूप एक अच्छा घोषणा पत्र तैयार करने ताकि अलग-अलग क्षेत्र के सामाजिक और भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी वर्ग के हित की योजनाओं का समावेश हो हम जनमानस के बीच जाकर सबसे सुझाव ले रहे हैं। ताकि हम छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ा सकें। छत्तीसगढ़ को अटल जी के सपनों के अनुरूप खुशहाल बना सकें।
कई वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित
इस अवसर पर भाजपा ज़िला अध्यक्ष शशि पवार, भाजपा प्रदेश सदस्य निरंजन सिन्हा, भाजपा प्रदेश सहसंयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भानु चन्द्राकर, भाजपा ज़िला उपाध्यक्षगण ज्योति चन्द्राकर, रविकान्त चन्द्राकर, गौकरण साहु, ज़िलामंत्री त्रिलोकचंद जैन के अलावा बीरेन्द्र साहु, हरिशंकर सोनवानी, भीमदेव साहु, मोहन अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्षगण, कुलेश्वर चन्द्राकर, पुष्पेंद्र साहू, आनंद यदु, होरीलाल साहू, मंडल प्रभारी आदर्श चन्द्राकर, टिकेश साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS