भाजपा विधायक दल ने छोड़ दी विधानसभा की कार्यवाही, नेता प्रतिपक्ष कक्ष में हुए एकजुट

भाजपा विधायक दल ने छोड़ दी विधानसभा की कार्यवाही, नेता प्रतिपक्ष कक्ष में हुए एकजुट
X
छत्तीसगढ़ विधानसभा में भाजपा विधायक दल ने आज विधानसभा की व्यवस्था पर असहमति जताते हुए सदन की प्रक्रिया में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। भाजपा विधायक दल के नेता सदन को छोड़कर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के कक्ष में बैठे रहे। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। भाजपा विधायक दल विधानसभा की कार्यवाही को छोड़ कर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के कक्ष में बैठ गया है। भाजपा विधायक दल ने आज विधानसभा की शेष कार्यवाही में भाग नही लेने का फ़ैसला किया है। हालाँकि संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे देर तक नेता प्रतिपक्ष कौशिक के कार्यालय में बैठ कर सदस्यों को मनाने की कोशिश करते रहे लेकिन वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आज की शेष कार्यवाही में भाग लेने से इंकार कर दिया।

दरअसल बजट पर विभागवार चर्चा शुरु हुई है। आसंदी ने तीस तीस मिनट का समय निर्धारित किया था। गृह जेल विभाग पर आज चर्चा थी। चर्चा की शुरुआत सदस्य शिवरतन शर्मा ने की। उन्हें तीस मिनट से उपर हो गए तो विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा "तीस तीस मिनट का समय तय था.. आप सब इतने विद्वान है कि छ घंटे बोल सकते हैं, लेकिन यदि आप चार लोग ही तीस तीस मिनट का समय लेंगे तो तीन घंटा तो यही हो जाएगा, आप समय का ध्यान क्यों नहीं देते।"

इस पर वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने संरक्षण की माँग की। शिवरतन शर्मा ने कहा, "सदन परंपराओं से चलता है.. अध्यक्ष जी,विपक्ष बोलते रहे हैं..।"

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने इसके बाद सत्ता पक्ष से मोहन मरकाम को व्यक्तव्य देने की व्यवस्था दे दी। इसके बाद भाजपा विधायक दल सदन से बाहर आकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के कक्ष में बैठ गया।

व्यवस्था से असहमत होकर नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में बैठे भाजपा विधायक दल से मिलने संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे पहुंचे। उन्होंने मनाने की कोशिश करते हुए आग्रह किया कि, सदस्य सदन की कार्यवाही में भाग लें, लेकिन सभी ने समवेत स्वर में इंकार कर दिया।

वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, "व्यवस्था से असहमति है, इसलिए आज की कार्यवाही में भाग नहीं लेने का फ़ैसला किया है।"

Tags

Next Story