भाजपा सांसद का कांग्रेस पर तंज, कहा- Congress की इज्जत सिर्फ छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बची है

भाजपा सांसद का कांग्रेस पर तंज, कहा- Congress की इज्जत सिर्फ छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बची है
X
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सनातन धर्म को लेकर विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जो गठबंधन बना रहे हैं, उस गठबंधन में वे लोग कहते हैं कि सनातन धर्म को समाप्त करेंगे।

हरिभूमि न्यूज, रायपुर: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सनातन धर्म को लेकर विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जो गठबंधन बना रहे हैं, उस गठबंधन में वे लोग कहते हैं कि सनातन धर्म को समाप्त करेंगे। सुशासन में ये भाजपा से आगे नहीं जा सकते। जो समाज में सुरक्षा की भावना और सनातन को नष्ट करने की बात करते हैं, मुझे नहीं लगता है ये लोग अब किसी भी राज्य में बच पाएंगे।

परिवर्तन यात्रा में शामिल होने भाजपा सांसद मनोज तिवारी बुधवार को रायपुर पहुंचे। सांसद श्री तिवारी ने माना विमानतल पर संवाददाताओं से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री और सांसदों को चुनाव में उतारने पर दिए गए बयान का पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा का चुनाव सांसद लड़ रहे हैं, तो हम उसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। अगर वह सोचते हैं कि चुनाव को हम गंभीरता से नहीं लें, तो यह उनकी रणनीति होगी और सबसे बड़ी बात यह है कि वह किस बात पर जीतेंगे? मुख्यमंत्री को अति आत्मविश्वास है, कांग्रेस की इज्जत छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बची है। जो इनका कर्म है, उसके आधार पर यह भी चला जाएगा। राजस्थान में इनकी स्थिति खराब है। जनता सब समझती है।

छत्तीसगढ़ को उसका हक भाजपा ही दे सकती है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भाजपा मुक्त भारत के बयान पर मनोज तिवारी ने उन्हें ओवर कॉन्फिडेंस बताया। उन्होंने कहा, हम किसी कार्यक्रम में देख रहे थे मुख्यमंत्री के सामने ही किसी ने कहा कि उनका ओवर कॉन्फिडेंस ही उनका राजनीतिक एक्सीडेंट कराएगा। ओवर कॉन्फिडेंस ने ही इनको हर जगह समाप्त किया। छत्तीसगढ़ को उसका हक मिलना चाहिए, जो भाजपा दे सकती है।

छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक भ्रष्टाचार

परिवर्तन यात्रा को लेकर उन्होंने कहा, हर तरफ से ये वाइब्रेशन आने लगा है। छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक भ्रष्टाचार है, उसके खिलाफ हम खड़े हो रहे हैं। भाजपा की सरकार आए प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की कार्यशैली का जो फल है, वो छत्तीसगढ़ को मिले।

सनातन धर्म पर प्रहार करने वाले हमें शिक्षा न दें- शुक्ला

इधर, मनोज तिवारी के बयान पर प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, सनातन धर्म पर प्रहार करने वाले हमें शिक्षा न दें। जो फूहड़ गाना गाते हैं, वो सनातन परंपरा सिखाएंगे। उनको स्वयं सनातन का आचरण सीखने की ज़रूरत है। राजनीति के रूप में अभी उनमें परिपक्वता नहीं आई है। हमारे काम पर ही 75 सीट लाएंगे। हमारी सरकार ने काम किया है। उसके कारण हमारी सीटें आएंगी।

Tags

Next Story