स्टेशनों पर वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत करेंगे भाजपा के प्रतिनिधि

स्टेशनों पर वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत करेंगे भाजपा के प्रतिनिधि
X
छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ भाजपा के सभी सांसदों ने संसद में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत द्रुतगति रेल का उपहार देने और छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर इसका स्टापेज देने के लिए आभार जताया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ भाजपा के सभी सांसदों ने संसद में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत द्रुतगति रेल का उपहार देने और छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर इसका स्टापेज देने के लिए आभार जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर में 11 दिसंबर को हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को बिलासपुर के लिए रवाना करेंगे। मार्ग में विभिन्न स्टेशनों पर स्थानीय सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत करेंगे। जनता इस रेल का अवलोकन कर सकेगी।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव, रायपुर सांसद सुनील सोनी, दुर्ग सांसद विजय बघेल, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, रायगढ़ सांसद गोमती साय, जांजगीर सांसद गुहाराम अजगले, कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। भाजपा सांसदों ने ट्रेन का दुर्ग और राजनांदगांव स्टॉपेज देने विशेष रूप से आग्रह किया। सांसदों के मुताबिक रेलमंत्री ने इसे स्वीकृत कर दिया है। इस अवसर पर रेलमंत्री श्री वैष्णव ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावनाओं के अनुरूप भारतीय रेल का विश्व स्तरीय विकास हो रहा है। यात्री सुविधाओं का विस्तार हुआ है और रेलयात्रा को सुगम तथा सुरक्षित बनाया गया है। यह प्रयास निरंतर जारी है। छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों ने राज्य के हितों के लिए हमेशा अपनी भावनाओं से अवगत कराया है और इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ की रेल सेवाओं का उन्नयन हो रहा है। छत्तीसगढ़ के विकास में भारतीय रेल का हरसंभव सहयोग मिलता रहेगा।

Tags

Next Story