धमकी-चमकी भाजपा की पुरानी आदत : सीएम बघेल बोले- मैंने आंदोलन किया था तब मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था

गौरव शर्मा- रायपुर। सीएम भूपेश बघेल आज अंबिकापुर के दौरे पर रवाना हुए। आज कांग्रेस का आखिरी संभागीय सम्मेलन भी है, इसी बीच अंबिकापुर रवाना होने से पहले सीएम श्री बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, बीजेपी के पास अब कुछ कहने-करने को नहीं है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आए थे, वे तो सरकार को धमकी देकर गए हैं कि गिरफ्तार कर लेंगे। हां.. आप साहब बहादुर हैं... आप कुछ भी कर सकते हैं। हम लोग तो बस निरीह प्राणी हैं।
उड़ान योजना की आड़ में साव पर सियासी तंज
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि, हमने 45 करोड़ की राशि खर्च कर एयरपोर्ट बनाया। लेकिन केंद्र सरकार ने तो उड़ाने ही बंद कर दी। मुझे लगता है अरुण साव को फिर से शुरू करने का प्रयास करना चाहिए। राज्य सरकार इतनी मेहनत से लोगों की सुविधा के लिए विकास का कार्य कर रही है। लेकिन केंद्र सरकार ने तो लोगों के साथ खिलवाड़ किया है।
धमकाना-चमकाना भाजपा की पुरानी आदत
आपको बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, कृषि कानूनों के खिलाफ भारत में हुए विरोध प्रदर्शन के वक्त ट्विटर को बंद करने की धमकी दी गई थी। इसी मुद्दे पर सीएम ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, बीजेपी की शुरु इस तरह के काम करने की आदत है। क्योंकि जब मैं आंदोलन कर रहा था, तब मेरा और मेरे परिवार के खाते ब्लॉक कर दिए थे।
परिवारवाद को लेकर भाजपा पर बोला हमला...
सीएम भूपेश बघेल ने परिवारवाद को लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, परिवारवाद की बात बीजेपी ना करे, अगर हमने गिनाएं तो दर्जनों उदाहरण निकल जाएंगे। राजनाथ सिंह के बेटे विधायक हैं, वहीं अमित शाह के बेटे बीसीसीआई में हैं। रमन सिंह मुख्यमंत्री थे और उनके बेटे सांसद थे। साथ ही कहा कि, हम पर उंगली उठाने से पहले खुद की पार्टी को देख लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS