भूपेश के बजरंदल वाले बयान पर भाजपा ने जताया विरोध

हरिभूमि रायपुर समाचार: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बजरंग दल (Bajrang Dal) पर बैन के सवाल पर कहा है कि अगर जरूरत पड़ी, तो यहां भी बैन लगाने के बारे में सोचेंगे। मुख्यमंत्री ने यह बात मीडिया के सवाल के जवाब में कही है। दरअसल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल सहित कुछ अन्य सांप्रदायिक संगठनों पर बैन लगाने की बात कही गई है। इसी सिलसिले में छत्तीसगढ़ के संर्दभ में सवाल पूछा गया था।
सीएम बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बजरंग दल (Bajrang Dal) पर प्रतिबंध लगाने के विचार पर एक सवाल पूछा गया। इस पर सीएम बघेल ने कहा यहां पर बजरंगियों ने जो गड़बड़ की है, उसको हम लोगों ने ठीक कर दिया है। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी बजरंग दल पर बैन लगाने का सोचेंगे। अभी कर्नाटक की समस्या के हिसाब से वहां बैन करने की बात कही गई है।'
छत्तीसगढ़ की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी- बृजमोहन
बजरंग दल (Bajrang Dal) पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी बैन लगाने के विचार पर बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- कांग्रेस का असली स्वरूप अब सामने आ चुका है। पहले राम भगवान के जन्म स्थान का प्रमाण मांगा, फिर रामसेतु का प्रमाण मांगा। अब बजरंग दल पर सवाल उठा रहे हैं। बजरंगी जिस दिन अपनी पूरी ताकत से सड़कों पर उतर जाएंगे, आपकी इस सोच को कुचलने की ताकत बजरंगी रखते हैं। छत्तीसगढ़ की जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS