सीएम बघेल के व्यवहार पर बीजेपी अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने जताई आपत्ति

रायपुर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में सवाल करने वालों से मुख्यमंत्री के संवाद की शैली और व्यवहार पर घोर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा, यह हेट-मुलाकात कार्यक्रम है। श्री साव ने कहा, जनता के सवालों के जवाब देना मुख्यमंत्री की नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है, लेकिन मुख्यमंत्री जनता को धमका रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा एक युवा के सवाल पर भड़ककर मंच से उसे धमकाना, उससे जबरिया माइक छिनवाना कौन-सी भेंट- मुलाकात हो सकती है।
श्री साव ने कहा, मुख्यमंत्री जनता के सवालों का संतोषजनक जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं तो वे जनता के सामने जा क्यों रहे हैं? जनता ने जिसे चुना है, उससे जवाब-तलब करने और स्थितियों के मद्देनजर आरोप लगाने का हक जनता को है। कुंठित मानसिकता के तहत प्रधानमंत्री पर झूठे आरोप लगाने वाले भूपेश बघेल खुद पर जनता द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर तिलमिला क्यों जाते हैं। उनकी बदहवासी सामने आ रही है। वे तानाशाही व्यवहार प्रदर्शित कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS