BJP PROTEST : भाजपा का अनोखा प्रदर्शन, मवेशियों को हकाला, पुलिस को धकेला

BJP PROTEST  : भाजपा का अनोखा प्रदर्शन, मवेशियों को हकाला, पुलिस को धकेला
X
शहर की सड़कों पर घूम रहे दर्जन भर से अधिक मवेशियों को हकालते हुए नेता प्रतिपक्ष के साथ भाजपा कार्यकर्ता एसडीएम दफ्तर की ओर निकल पड़े। इधर सरकारी दफ्तर में मवेशियों को बांधने के लिए नेता प्रतिपक्ष के साथ आ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को देखकर पुलिस का अमला पहले से ही मुस्तैद रहा। पढ़िए पूरी खबर...

जांजगीर चांपा। सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा और हो रही दुर्घटनाओं को लेकर विरोध (Protest) प्रदर्शन करते हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Narayan Chandel) के नेतृत्व में भाजपाई (BJP) मवेशियों को हालते हुए एसडीएम दफ्तर (SDM office)पहुंच गए। हालांकि इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस (police)बल ने उन्हें गेट के पास ही रोक लिया, लेकिन इस बीच पुलिस के साथ उनकी जमकर झूमाझटकी हुई। सड़कों पर मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने शुक्रवार 8 सितंबर को सरकारी दफ्तरों में आवारा मवेशियों को बांधने की चेतावनी दी थी। इसी के तहत श्री चंदेल के नेतृत्व में जिले भर के भाजपा नेता और कार्यकर्ता कचहरी चौक पर इकट्ठे हुए। यहां दोपहर बाद उनका धरना प्रदर्शन कार्यक्रम शुरू हुआ।

तत्पश्चात शहर की सड़कों पर घूम रहे दर्जन भर से अधिक मवेशियों को हकालते हुए नेता प्रतिपक्ष के साथ भाजपा कार्यकर्ता एसडीएम दफ्तर की ओर निकल पड़े। इधर सरकारी दफ्तर में मवेशियों को बांधने के लिए नेता प्रतिपक्ष के साथ आ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को देखकर पुलिस का अमला पहले से ही मुस्तैद रहा। इस दौरान जिला संगठन प्रभारी गिरधर गुप्ता, सह प्रभारी अशोक चावलानी, भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल, महामंत्री अमर सुल्तानिया, विधान सभा प्रभारी ज्योति पटेल, जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हितेश यादव, भाजपा जांजगीर-नैला नगर मण्डल अध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

पहले ही दी थी चेतावनी

गौरतलब है कि सड़कों पर मवेशियों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में भाजपा आक्रोशित है। पिछले दिनों विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने शुक्रवार 8 सितंबर को सरकारी दफ्तरों में आवारा मवेशियों को बांधने की चेतावनी दी थी।

पुलिस के साथ झूमा झटकी

एसडीएम कार्यालय के सामने मुख्य द्वार को बंद करके बेरिकेडिंग कर दी गई थी। जब नेता प्रतिपक्ष के साथ भाजपा कार्यकर्ता मवेशियों को लेकर पहुंचे तो पुलिस बल के साथ उनकी जमकर झूमाझटकी हुई। पुलिस बल ने उन्हें गेट के बाहर ही रोक लिया। इस दौरान श्री चंदेल ने सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा और उससे हो रही दुर्घटनाओं को लेकर अफसरों को जमकर खरी खोटी सुनाई।

Tags

Next Story