भाजपा का जनसंपर्क अभियान : साव बोले- भाजपा की नीतियों को जनता तक पहुंचाएंगे, समाज के हर प्रभावशाली व्यक्ति से मिलेंगे पार्टीजन

स्वप्निल गौरखेड़े/रायपुर- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का महासंपर्क अभियान शुरू हो गया है। इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने अभियान की जानकरी देते हुए कहा कि, 30 मई से 30 जून तक छत्तीसगढ़ में समर्थन कार्यक्रम होंगे। बीजेपी कार्यकर्ता प्रमुख खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति और समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे, इतना ही नहीं हर लोकसभा क्षेत्र में 1 हजार विशिष्ट परिवारों तक भाजपा की नीतियों को पहुंचाएंगे।
जनसंपर्क अभियान में कई तरह के आयोजन होंगे...
हर एक लोकसभा क्षेत्र में एक आमसभा होगी, आमसभा में लोकसभा के पार्टी के प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे। इस दौरान मीडिया संवाद और प्रेस वार्ता भी आयोजित की जाएगी। लोकसभा क्षेत्रों में प्रबुद्ध सम्मेलन होगा का कार्यक्रम किया जाएगा, व्यापारी सम्मेलन का आयोजन भी किया जाने वाला है। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंशर के जरिए अपनी बात जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
विकास कार्यों का लेखा-जोखा केंद्र तक पहुंचाया जाएगा...
'विकास तीर्थ' कार्यक्रम के माध्यम से केंद्रीय नेताओं को भाजपा सरकार में हुए प्रमुख विकास कार्यों को दिखाया जायगा। सभी मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन आयोजित होगा, हर विधानसभा क्षेत्रो में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किया जएगा, वहीं 21 जून को विश्व योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन होगा, 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्य तिथि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के 10 लाख मतदान केंद्रों के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे, जन-जन तक संपर्क अभियान चालाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS