भाजपाअध्यक्ष ने दागा मुख्यमंत्री पर व्यंग्य बाण, पूछा सवाल - बस का किराया कितना कम होगा?

भाजपाअध्यक्ष ने दागा मुख्यमंत्री पर व्यंग्य बाण, पूछा सवाल - बस का किराया कितना कम होगा?
X
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने पूछा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि डीजल में एक रुपये 45 पैसे की कमी से बस यात्रियों को कितनी राहत होगी? बस का किराया कितना कम होगा? पढ़िए पूरी ख़बर...

रायपुर: विष्णुदेव साय ने कैबिनेट में किए गए फैसले पर उठाए सवाल, कहा, केंद्र ने जब वैट कम किया तो मुख्यमंत्री बघेल ने खूब रुदाली की, तानाकशी करते रहे, लेकिन आज प्रदेश की जनता को दी गई राहत के बारे में मुख्यमंत्री बघेल को क्या शर्म महसूस होगी? भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने के नाम पर प्रदेश की जनता के साथ भद्दा मजाक किया है। देश के अन्य राज्यों से भी सस्ता पेट्रोल-डीजल देने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सारी डींगें बेनकाब हो गई हैं। साय ने कहा कि महंगाई के नाम पर मिथ्या प्रलाप करके देश-प्रदेश को भ्रमित करने में लगे कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाने की अपनी बारी आने पर जनविरोधी राजनीतिक चरित्र का प्रदर्शन किया है।

साय ने पूछा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि डीजल में एक रुपये 45 पैसे की कमी से बस यात्रियों को कितनी राहत होगी? बस का किराया कितना कम होगा?

Tags

Next Story