भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने एजूकेशन हब में चौपाटी का किया विरोध

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने एजूकेशन हब में चौपाटी का किया विरोध
X
पूर्व मंत्री व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने राजधानी रायपुर के एजूकेशन हब में चौपाटी बनाए जाने का विरोध किया है। उनका कहना है, मास्टर प्लान के नियमों के खिलाफ चौपाटी का निर्माण हो रहा है।

रायपुर। पूर्व मंत्री व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने राजधानी रायपुर के एजूकेशन हब में चौपाटी बनाए जाने का विरोध किया है। उनका कहना है, मास्टर प्लान के नियमों के खिलाफ चौपाटी का निर्माण हो रहा है।अभी तो कोर्ट में स्टे लगवाने और अवैध निर्माण घोषित कराने आवेदन लगाया है, अब अधिकारियों के खिलाफ जांच के लिए जरूरत पड़ी तो न्यायालय जाएंगे। छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री राजेश मूणत बुधवार से एजूकेशन हब में बन रही चौपाटी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। चौपाटी के विरोध में सड़क से लेकर अदालत तक की लड़ाई की शुरुआत करते हुए राजेश मूणत ने कहा, अवैध चौपाटी को हटाने तक भाजपा कार्यकर्ता चौबीसों घंटे डटे रहेंगे।

उन्होंने कहा, स्मार्ट सिटी निर्माण क्षेत्र का दायरा सीमित है, जिसमें चौपाटी वाला क्षेत्र नहीं आता, तो यह केन्द्र सरकार की राशि का दुरुपयोग क्यों? जब यहां किसी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि की अनुमति नहीं है, तो यह अवैध निर्माण किस नीयत से किया गया है। पूर्व मंत्री ने कहा, हम छोटे, गरीब, ठेले, खोमचे वालों को विश्वास दिलाते हैं, अवैध चौपाटी होने के कारण कोई उनकी रोजी-रोटी छीनने आएगा, तो भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता राजेश मूणत सहित उनके साथ खड़ा मिलेगा। स्काईवाक के नाम पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस पार्टी और उसके नेता 4 साल में उस पर कोई निर्णय नहीं ले सके। स्काई वाक बनाना है कि हटाना है, हमने उसे बहु उपयोगी सोच के लिए रखा था, ताकि सभी पार्किंगों को उससे जोड़कर पार्किंग से सीधा न्यायालय सहित प्रमुख केंद्रों में पहुंचने में आसानी हो।

तेलीबांधा जैसा खेल

धरना प्रदर्शन में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस चौकी खोलने का विषय आया था, तब श्यामचरण शुक्ल ने इसका विरोध करते हुए कहा था चौकी विश्वविद्यालय परिसर से बाहर बननी चाहिए, लेकिन आज कांग्रेस एजूकेशन हब में अवैध चौपाटी बना रही है। श्री मूणत ने कहा, पहले तेलीबांधा अब एजूकेशन पर नजर है। कांग्रेस की सरकार ने तेलीबांधात तालाब परिसर में चौपाटी खोलकर उस स्थान का व्यवसायीकरण कर दिया, वही खेल पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय सहित पूरे एजूकेशन हब में करने जा रही है।

धरने में ये रहे शामिल

शहर जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल, सच्चिदानंद उपासने, नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, ओंकार बैस, अशोक पांडेय, बजरंग खंडेलवाल, अमरजीत छाबड़ा, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पवन केशरवानी, गोपी साहू, राम प्रजापति, प्रीतम ठाकुर, श्रीनिवास राव, अनिल सोनकर, अमित मैशेरी, उपेंद्र द्विवेदी, प्रमोद साहू, भोलाराम साहू, सुरेंद्र पाटनी, विनोद अग्रवाल, लीलाधर चंद्राकर, कमलेश-वसंत वर्मा, रमेश सिंह ठाकुर, दीपक मश्के, राजीव अग्रवाल, राजेश ठाकुर, रजियंत ध्रुव, नारद कौशल, दीपक जायसवाल, नीलम सिंह, कामिनी देवांगन, निशा सोनकर, मनीष दुबे, चंद्रप्रकाश जैन, पुरुषोत्तम देवांगन, गोविंद गुप्ता, वैभव शुक्ला उत्कर्ष द्विवेदी, सुनील चंद्राकर, राजेश ठाकुर, जितेंद्र धुरंधर सहित अन्य धरने में शामिल रहे।

Tags

Next Story