BJP strike : किसानों को जबरिया अमानक खाद लेने पर मजबूर करने का आरोप, भाजपाइयों ने बोला हल्ला

BJP strike : किसानों को जबरिया अमानक खाद लेने पर मजबूर करने का आरोप, भाजपाइयों ने बोला हल्ला
X
भूपेश बघेल के योजना नरवा गुरुवा घुरूवा बाड़ी पूरी तरह केवल भ्रष्टाचार के लिए ही है, छत्तीसगढ़ में किसानो के साथ छल किया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर....

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में बीजेपी ने शुक्रवार 4 अगस्त को अपनी मांग को लेकर धरना दिया। धरने नेतृत्व करने आये छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री और मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, मिट्टी मुरुम मिलाअमानक खाद वर्मी कम्पोस्ट के नाम पर जबरन बेच कर किसानों को परेशान कर रही है। भूपेश बघेल के योजना नरवा गुरुवा घुरूवा बाड़ी पूरी तरह केवल भ्रष्टाचार के लिए ही है, में किसानो के साथ छल किया जा रहा है।


भाजपा किसान मोर्चा जीपीएम के द्वारा किसानों को जबरन अमानक खाद बेचने, अघोषित विधुत कटौती एवं किसानों की विभिन्न समस्याओं को गौरेला के तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन ,कलेक्टर कार्यालय घेराव सहित ज्ञापन देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

किसानों की समस्याओं को लेकर धरना में तहसील परिसर में एकत्रीकरण एवं उद्बोधन के बाद सभी कलेक्टर कार्यालय के तरफ कूच किये जिसे पावर हाउस के पास पुलिस बल के द्वारा रोक दिया गया ने नोकझोंक हुई और नेताओं द्वारा अमानक खाद को अधिकारियों के समझ बापस कर ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर, महामंत्री लालजी यादव, मोहित जायसवाल, लवकुश कश्यप, उपाध्यक्ष नीरज जैन, कुबेर सर्राती, दिलीप यादव, उपेंद्र बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश दुबे, कल्लू सिंह राजपूत, महेंद्र सोनी, मथुरा सोनी, श्रवण राठौर सहित बड़ी संख्या में किसान और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Tags

Next Story