घाटों के नाम की घोषणा पर बीजेपी ने कसा तंज : कहा- ये वही कांग्रेस है, जिन्होंने रामसेतु को लेकर उठाया था प्रश्नं, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को भी लेकर कही ये बात...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गायों की मौत पर सियासत जारी है। नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सरकार पर तंज कसते हुए विभिन्न मुद्दों पर सवाल उठाये हैं। इसमें नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल कांग्रेस पर सवाल खड़ा करते हुए गायों की मौत, घाटों के नाम और छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की व्यस्थाओं पर सवाल उठाये हैं।
दो दिनों में 17 गायों की मौत
नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने गायों की मौत को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले दो दिनों में जांजगीर और बेमेतरा जिले में 17 गायों की मौत हो गई है। लगातार गौठान में गायों की मौत हो रही है। जो खर्च ब्रांडिंग में किया जा रहा है यदि उसे व्यवथा बनाने में करते तो कुछ फायदा होता।
रामसेतु पर कांग्रेस ने उठाये थे सवाल
वहीं, घाटों का नाम भगवान के नाम पर करने की घोषणा पर भी बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि ये वही कांग्रेस है, जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व को नकारा था। ये वही कांग्रेस है, जिन्होंने रामसेतु को लेकर प्रश्न चिन्ह उठाया था। दरअसल कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिवरीनारायण में घाटों का नामकरण भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, लव कुश, मां सीता के नाम पर करने की घोषणा की थी।
बिना किसी तैयारी के हो रहा खेल का आयोजन
छत्तीसगढ़ ओलंपिक में लगातार हो रहे हादसे को लेकर भी बीजेपी ने शासन को घेरे में लिया है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक की अव्यवस्था को उजागर करते हुए भी सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक बिना तैयारी के हो रहा है। यहां इस खेल प्रतियोगिता को भारी अव्यवस्था के बीच कराया जा रहा। पूरा खर्च सिर्फ विज्ञापन के लिए किया जा रहा है। अनेक घटनाएं घट रही, खाने पीने इलाज और रहने की व्यवस्था तक नही है। सरकार की तरफ से इस खेल प्रतियोगिता की कोई भी तैयारी नही है। सरकार को आयोजन में ध्यान देना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS