congress mohan markam: भाजपा के आदिवासी नेता आरक्षण विधेयक पर साफ करें रूख

congress mohan markam: भाजपा के आदिवासी नेता आरक्षण विधेयक पर साफ करें रूख
X
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा के आदिवासी नेता आरक्षण विधेयक पर अपना रुख साफ करें।

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा के आदिवासी नेता आरक्षण विधेयक पर अपना रुख साफ करें। आरक्षण संशोधन विधेयक में आदिवासी समाज के लिए 32 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है। बिलासपुर हाईकोर्ट से 58 प्रतिशत आरक्षण को 50 प्रतिशत किए जाने पर आदिवासी समाज का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है कि वह हस्तक्षेप कर आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल को हस्ताक्षर करने को कहे। उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार ने वर्तमान विधेयक को बनाने के लिए ठोस आधारों का अध्ययन किया है। कांग्रेस ने सभी वर्गों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया है। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति को उनकी जनगणना के आधार पर तथा पिछड़ा वर्ग को क्वांटीफायबल डाटा आयोग की रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण का प्रावधान किया। यह विधेयक सभी वंचित वर्ग के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने बनाया गया है।

Tags

Next Story