चौपाटी के विरोध में भाजपाइयों ने किया अनोखा प्रदर्शन, महिलाओं ने भी दिया समर्थन

चौपाटी के विरोध में भाजपाइयों ने किया अनोखा प्रदर्शन, महिलाओं ने भी दिया समर्थन
X
साइंस कालेज मैदान पर एजूकेशन हब की जमीन पर रायपुर नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही चौपाटी हटाने भाजपाइयों ने सोमवार को अनोखा प्रदर्शन किया।

रायपुर। साइंस कालेज मैदान पर एजूकेशन हब की जमीन पर रायपुर नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही चौपाटी हटाने भाजपाइयों ने सोमवार को अनोखा प्रदर्शन किया। भाजपा के युवाओं ने निर्माणाधीन चौपाटी में निर्मित की गई गुमटियों में विभिन्न कांग्रेसी नेताओं के पोस्टर चस्पा कर उनके नाम और विभाग की दुकानें लगाईं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में चौपाटी का विरोध करने वालों ने लोगों का ध्यान आकर्षित करने हर दुकान के बाहर विभागीय मंत्री का मुखौटा पहन कर युवाओं को खड़ा किया। इन दुकानों के माध्यम से उन विभागों की खामियों को इंगित कर अपनी बात रखी।

विरोध प्रदर्शन करने वालों का कहना है, हमने अवैध चौपाटी के माध्यम से सरकार की विफलता की दुकानें सजाईं। गंगाजल हाथ में लेकर शराबबंदी को लेकर चखना सेंटर, अवैध पार्किंग सहित जनहित से जुड़े विषयों का इसमें समावेश किया। धरना प्रदर्शन को महिलाओं ने भी समर्थन दिया है, उनका कहना है, एजूकेशन हब में महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ने का अंदेशा है। इसीलिए हम अवैध चौपाटी के खिलाफ हैं।

Tags

Next Story