सरकार पर हमले तेज करेगी भाजपा : 5 अप्रैल को पीएम से मिलेगा भाजपा विधायक दल, केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में ढिलाई की करेंगे शिकायत

स्वप्निल गौरखेड़े-रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी हलचल तेज हो गई है। प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। इसी कड़ी में अब 5 अप्रैल को भाजपा विधायक दल दिल्ली जाकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाला है।
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बाबत PMO से भाजपा विधायकों को समय मिल गया है। 4 अप्रैल की रात तक सभी बीजेपी विधायक दिल्ली पहुचेंगे। बताया जा रहा है कि, छत्तीसगढ़ में केंद्र की योजनाओं के सही क्रियान्वयन नहीं होने की शिकायत भाजपा विधायक दल प्रधानमंत्री से करने वाला है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के ज्वलंत मुद्दों से पीएम मोदी को दल अवगत कराएगा। भाजपा विधायक दल पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण भी देने वाला है।
पहाड़ी कोरवा परिवार की मौत शर्मनाक : चंदेल
उधर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि, बिलासपुर में कांग्रेस के कार्यक्रम का मंच गिरना हास्यास्पद है। जिस तरह मंच भरभराकर गिरा, 6 महीने बाद सरकार भी ऐसे ही गिरने वाली है। उल्लेखनीय है कि, रविवार को बिलासपुर में मशाल जुलूस समापन के दौरान मंच गिरने से कांग्रेस के कई नेता घायल हुए हैं। वहीं जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा परिवार की मौत को भूख से होना बताते हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि, कोरवा परिवार की भूख से मौत के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। यह घटना छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए व कांग्रेस सरकार के लिए अत्यंत शर्मनाक है। प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा 600 करोड़ से अधिक राशि का खाद्यान्न घोटाला किया गया है। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराना आवश्यक है, लेकिन राज्य की सरकार उसके लिए भी तैयार दिखाई नहीं देती है।
भाजपा ने बनाई जांच समिति
वहीं दूसरी ओर जशपुर जिले के सामरबार में पहाड़ी कोरवा परिवार के सामूहिक आत्महत्या के मामले में बीजेपी ने 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने समिति द्वारा गठित समिति में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, कृष्ण कुमार राय संभागीय प्रभारी सरगुजा संजय श्रीवास्तव, रायमुनि भगत को शामिल किया गया है। समिति जल्द मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS