धर्मांतरण को बड़ा मुद्दा बनाएगी भाजपा, सड़क से सदन तक आंदोलन की रणनीति

भाजपा के राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और सहप्रभारी नितिन नवीन की उपस्थिति में भाजपा की रविवार को हुई बैठकों में बस्तर सहित प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण को लेकर चर्चा की गई। धर्मांतरण को भाजपा ने बड़ा मुद्दा बनाने का फैसला किया है। इसे लेकर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी। एक तरफ जहां विधायक मानसून सत्र में यह मामला विधानसभा में उठाएंगे, वहीं सांसद भी लोकसभा के साथ राज्यसभा में यह मामला रखेंगे।
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठकों के दूसरे दिन सबसे पहले भाजपा के पदाधिकारियों के साथ जिलाें और संभाग के प्रभारियों की बैठक हुई। इस बैठक में जहां संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई वहीं एक-एक जिले के प्रभारी से उनके जिलों के बारे में बूथ स्तर तक की जानकारी ली गई कि वहां पर समितियों का गठन हुआ या है नहीं। जहां पर गठन बाकी है, वहां जल्द गठन करने कहा गया। मिशन- 2023 के लिए बूथों काे ज्यादा से ज्यादा मजबूत करने पर जोर दिया गया।
सुकमा प्रभारी ने दी धर्मांतरण की जानकारी
बैठक में सुकमा के जिला प्रभारी रामू राेहरा ने जिले में हो रहे धर्मांतरण की जानकारी दी। इसी के साथ वहां के एसपी द्वारा अपने अधिकारियों को लिखे गए पत्र के बारे में बताया। इसी के साथ बैठक में कुछ और पदाधिकारियों ने भी धर्मांतरण को लेकर राष्ट्रीय नेताओं को जानकारी दी।
धर्मांतरण पर सरकार को घेरने की रणनीति
धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद बैठक में मुख्य रूप से इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की गई। इसी के साथ कोर ग्रुप की बैठक में भी धर्मांतरण को लेकर मंथन करने के साथ इस मामले में प्रदेश सरकार को सदन में घेरने की रणनीति बनाई गई। सवालों का सिलसिला तो समाप्त हो चुका है। इस मामले में भाजपा ने स्थगन लाने की तैयारी की है। संभावना है कि सत्र के पहले ही दिन इस मामले में स्थगन लाया जा सकता है। साथ ही इस मामले में पूरे प्रदेश में आंदोलन की भी तैयारी की जा रही है।
एक साथ सरकार को घेरेंगे
बैठक में यह तय किया गया है कि अब प्रदेश सरकार पर एक साथ कई मुद्दों पर हमला किया जाएगा। इनमें जहां एक तरफ मोर्चा और प्रकोष्ठ अपने मुद्दे लेकर आंदोलन करेंगे, वहीं संगठन अपने मुद्दों को लेकर आंदोलन करेगा। साथ ही यह तय किया गया है कि हर वर्ग के लोगों से हर जिले में जिलों के प्रभारी जाकर मिलेंगे और उनकी समस्याएं जानने के बाद जहां उनके निराकरण का प्रयास होगा वहीं कोई बड़ा मुद्दा होने पर उक्त मुद्दे पर सरकार को घेरा जाएगा।
जिलों में बिताएं ज्यादा समय
बैठक में जिलों के प्रभारियों से शिवप्रकाश ने दो टूक कहा है कि अब बैठने से काम नहीं चलेगा, हर प्रभारी अपने-अपने जिलों और संभाग में ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। आप लोग कार्यकर्ताओं से लगातार मिलें उनमें विश्वास जगाएं और उनका भरोसा जीतें। सभी प्रभारियों से जानकारी ली गई कि कौन कितने दिनों तक अपने जिले में रहता है। किसी ने महीने में चार दिन, किसी से एक सप्ताह तो किसी ने 15 दिनों तक रहने की जानकारी दी।
ये रहे उपस्थित
कोर ग्रुप की बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, महामंत्री नारायण सिंह चंदेल, भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, रामविचार नेताम, गौरीशंकर अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहले, विक्रम उसेंडी, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS