मोर आवास मोर अधिकार योजना को लेकर हितग्राहियों के बीच पहुँचेगी भाजपा

मोर आवास मोर अधिकार योजना को लेकर हितग्राहियों के बीच पहुँचेगी भाजपा
X
मोर आवास मोर अधिकार योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के हित में जिला भाजपा एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है।

रायपुर। मोर आवास मोर अधिकार योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के हित में जिला भाजपा एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है। शनिवार को रायपुर शहर जिला द्वारा जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में राजधानी के सभी 70 और बिरगांव नगर निगम के 40 वार्डों में नुक्कड़ सभाएं की गईं।

मोर आवास मोर अधिकार के प्रभारी अमरजीत छाबड़ा, सहप्रभारी खेम कुमार सेन, जितेंद्र गोलछा ने बताया कि सभी वार्डों में नुक्कड़ सभाएं कर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम फार्म भरवाए जा रहे हैं। 24 वार्डों और 6 गांव में स्टॉल लगाकर स्थानीय वंचित हितग्रहियों से 2000 से अधिक आवेदन भरवाए गए।

जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने कहा, भूपेश सरकार ने प्रदेशभर के लाखों गरीब लोगों के सपनों को पूरा नहीं होने दिया, इसलिए अब भाजपा कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर कांग्रेस का असली चेहरा उजागर करेंगे। भाजपा जिला प्रभारी खूबचंद पारेख ने कहा, 4 से 10 फरवरी तक विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी। स्टॉल के माध्यम से वंचितों के आवेदन लिए जाएंगे। 11 से 20 फरवरी तक विधानसभा वार हजारों हितग्राहियों के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा में प्रदर्शन होगा।

संजय श्रीवास्तव ने कहा, केंद्र सरकार राज्यांश के सहयोग से गरीबों के आवास निर्माण की महत्वाकांक्षा को पूर्ण करने शानदार योजना लाती है, परन्तु वह भी राजनीतिक दुराग्रह की बलि चढ़ जाती है। भूपेश बघेल या कांग्रेस यदि इस गलतफहमी में हैं कि उन्होंने ऐसा करके भाजपा का अहित किया है, तो वह गलत है। कांग्रेस सरकार ने भाजपा के राजनीतिक द्वेष का बदला प्रदेश के लाखों गरीब परिवार से लिया है, जिसका खामियाजा उसे भुगताना होगा।

Tags

Next Story