cg election: दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा निकालेगी भाजपा... प्रदेश में होंगी 7 रोड शो समेत बीजेपी की दो बड़ी रैलियां... पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री समेत कई बड़े नेता लेंगे हिस्सा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार, 5 सितंबर को BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव(BJP state president Arun Saw) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आने वाले समय में प्रदेश में होने वाली चुनावी रैलियों को लेकर बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, बीजेपी 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से गृहमंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah) की अगुवाई में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेगी।
गृहमंत्री अमित शाह करेंगे परिवर्तन यात्रा की शुरुआत
मिडिया से बातचीत करते हुए BJP प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने बताया कि, पहली यात्रा की शुरुआत 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में की जाएगी। बीजेपी की यह यात्रा 1728 किमी की होगी जो कि, प्रदेश के 21 जिलों को कवर करेगी। दूसरी यात्रा का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाकर करेंगे।
2289 किमी लंबी होगी यात्रा, पीएम भी होंगे शामिल
बीजेपी की यह दोनों यात्राएं प्रदेश के 87 विधानसभाओं को कवर करेंगी, 85 जगहों पर स्वागत सभाओं का आयोजन किया जायेगा। जबकि 84 जगहों पर आम सभाये होंगी, इस चुनावी यात्रा के दौरान पार्टी 7 रोड शो भी करेगी। दोनों यात्राएं 2289 किमी लंबी होंगी और दोनों यात्राओं का समापन बिलासपुर में होगा। आखरी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे जिनके साथ बीजेपी के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।
दोनों पार्टी के बड़े नेता कर चुके हैं प्रदेश का दौरा
प्रदेश में मिशन 2023 की रणभेरी बज चुकी है, बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने चुनाव को लेकर अपनी-अपनी कमर कस ली है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश जैसे बड़े नेता प्रदेश का दौरा कर जा चुके हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी भी प्रदेश के दौरे पर थे, जिसमे वे प्रदेश में आयोजित राजीव मितान सम्मलेन में हिस्सा लेने आये हुए थे।इस बीच उन्होंने बड़ी जनसभा को भी सम्बोधित किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS