Vijay Sankalp Yatras : भाजपा निकालेगी दो विजय संकल्प यात्राएं

Vijay Sankalp Yatras : भाजपा निकालेगी दो विजय संकल्प यात्राएं
X
भाजपा ने विधानसभा चुनाव (assembly elections )से पहले दो विजय संकल्प यात्राएं (Vijay Sankalp Yatras) निकालने का फैसला किया है। एक यात्रा जहां दंतेवाड़ा (Dantewada)से निकलेगी, वहीं दूसरी यात्रा जशपुर (Jashpur)से निकलेगी। दोनों यात्राएं एक स्थान पर रायपुर या बिलासपुर (Raipur or Bilaspur)में आकर मिलेंगी और वहीं पर समापन होगा। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ( Bharatiya Janata Party )ने विधानसभा चुनाव (assembly elections )से पहले दो विजय संकल्प यात्राएं (Vijay Sankalp Yatras) निकालने का फैसला किया है। एक यात्रा जहां दंतेवाड़ा (Dantewada)से निकलेगी, वहीं दूसरी यात्रा जशपुर (Jashpur)से निकलेगी। दोनों यात्राएं एक स्थान पर रायपुर या बिलासपुर (Raipur or Bilaspur)में आकर मिलेंगी और वहीं पर समापन होगा। यात्रा की पूरी रूपरेखा और तिथि तय करने के लिए सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर (Kushabhau Thackeray campus )में बैठक रखी गई है। इसमें प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव (Om Mathur, co-incharge Nitin Naveen, state president Arun Saw,)के साथ प्रदेश के संगठन के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Assembly elections)होने हैं। इस बार भाजपा (BJP)चुनाव में जीत हासिल कर हर हाल में सत्ता में वापस आना चाहती है। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर कई तरह की रणनीति पर काम हो रहा है। छत्तीसगढ़ में चुनाव की कमान श्री शाह ने अपने हाथ में रखी है। अब भाजपा ने विजय संकल्प यात्रा (Vijay Sankalp Yatras )निकालने का फैसला किया है। इस यात्रा को लेकर तैयारी की जा रही है।

दिग्गज नेता होंगे शामिल

यात्रा में प्रदेश के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे। साथ ही यात्रा के प्रारंभ होने वाले दिन जशपुर और दंतेवाड़ा में राष्ट्रीय स्तर के किसी नेता को भी बुलाने की तैयारी है। यात्रा के दौरान बीच-बीच में भी राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को बुलाया जाएगा। प्रदेश के नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल के साथ ही सभी सांसद, विधायक और सभी नेता शामिल होंगे।

बताएंगे प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी

यात्रा में सभी 90 विधानसभाओं को शामिल करने का प्रयास रहेगा। यात्रा जहां से भी गुजरेगी, वहां हर गांव और हर शहर में प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी को उजागर करने का प्रयास होगा। भाजपा नेताओं का कहना है, प्रदेश की सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है। अपना किया गया कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। इसी के साथ केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में 15 साल तक सत्ता में रही भाजपा सरकार के कार्यकाल में जिस तरह से विकास हुआ था, उसके बारे में भी जनता को बताया जाएगा। यात्रा के दौरान प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने विजय संकल्प लिया जाएगा।

Tags

Next Story