CG Politics : पीएम मोदी की सभा के लिए स्थल चयन करने पहुंचे भाजपाई, पढ़िए किस मैदान में हो सकता है आयोजन

संस्कार अग्रवाल-सूरजपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूरजपुर जिले के विश्रामपुर मैं 7 नवंबर मंगलवार को आमसभा होनी है। पीएम सूरजपुर जिले के अंतर्गत आने वाली तीनों विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, श्रीमती शकुंतला पोर्ते के पक्ष में आमसभा को संबोधित करेंगे।
इस संबंध में भाजपा के जिला मीडिया सहप्रभारी संस्कार अग्रवाल ने बताया कि, सोमवार की देर शाम छत्तीसगढ़ केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा सूरजपुर जिले में पीएम मोदी की आमसभा कार्यक्रम के संबंध में हरी झंडी की सूचना मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के नेतृत्व में संगठन के सभी पदाधिकारी सोमवार की देर रात से ही मोदी जी के आगमन की तैयारी में जुट गए हैं। तो वहीं मंगलवार की सुबह संभावित कार्यक्रम स्थल विश्रामपुर स्थित अय्यप्पा मैदान में विधानसभा चुनाव प्रवासी संभागीय प्रभारी अनंत ओझा की विशेष उपस्थिति में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला संगठन की विशेष बैठक एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। वहीं दूसरी ओर भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने इस संबंध में बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इससे पूर्व भी सरगुजा संभाग के अंबिकापुर एवं सूरजपुर जिले के मध्य में स्थित विश्रामपुर जो सूरजपुर जिले मुख्यालय से लगे महज 12 किलोमीटर में स्थित है, जहां अय्यप्पा ग्राउंड में मोदी जी प्रधानमंत्री बनने से पूर्व लोकसभा संसदीय चुनाव प्रचार के दौरान आमसभा को संबंधित करने पहुंचे थे। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि सूरजपुर जिले में मोदी जी का आगमन और उनका कार्यक्रम होना हम सब सूरजपुर जिला वासियों के लिए बड़ा ही सौभाग्य और हर्ष का विषय है कि देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी प्रधानमंत्री बनने के पश्चात पहली बार सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले सूरजपुर जिला मां कुदरगढ़ी की पावन धरती पर हम सभी सरगुजा अंचल के वासियो को आशीर्वाद देने आगामी 7 नवंबर मंगलवार को आ रहे हैं और पुरे सूरजपुर जिला संगठन की और से उनका शत-शत स्वागत वंदन अभिनंदन करते हुए सभी क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में मोदी जी के कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
कार्यक्रम स्थल पर अंतिम मुहर बाकी
भाजपाइयों के मुताबिक जंबूरी ग्राउंड दतीमा, एकता स्टेडियम ग्राउंड विश्रामपुर या रेवती रमण कॉलेज स्टेडियम ग्राउंड सूरजपुर में होगी सभा। इस दौरान सरगुजा संभागीय प्रवासी चुनाव प्रभारी अनंत ओझा, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, प्रेमनगर विधानसभा प्रभारी अर्जुन सिंह, प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, वरिष्ठ भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल जिला महामंत्री राजेश अग्रवाल महलवाला, मुरली मनोहर सोनी, जिला कोषाध्यक्ष थलेश्वर साहू जिला उपाध्यक्ष पुष्पा सिंह अनूप सिंह जिला मंत्री संदीप अग्रवाल, राजेश यादव, सितीकांत सवाई, राघवेंद्र दुबे, कृष्ण कुमार गोयल, सतनारायण जायसवाल, दीपेंद्र सिंह चौहान, अशोक अग्रवाल, कमलेश सिंह, मनी बग्गा, राजेश साहू, युवा मोर्चा जिला मंत्री संस्कार अग्रवाल सहित काफी संख्या में भाजपा नेतागण उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS