भाजपाइयों ने सीएम का पुतला जलाया : राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नीतियों को कोसा

भाजपाइयों ने सीएम का पुतला जलाया : राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नीतियों को कोसा
X
भाजपाइयो ने छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल का पुतला दहन किया। बरमकेला पुलिस ने पुतला दहन कि बीच बचाव करते हुए भाजपाइयों से झूमा झटकी भी देखने को मिला क्या है मामला, पढ़िए पूरी खबर...

देवराज दीपक- बरमकेला-सरिया। छत्तीसगढ़ के बरमकेला-सरिया के ब्लॉक मे कांग्रेस और भाजपा मे आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इससे आज शुक्रवार को बरमकेला के सुभाष चौक मे भाजपाइयो ने छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल का पुतला दहन किया। बरमकेला पुलिस ने पुतला दहन कि बीच बचाव करते हुए भाजपाइयों से झूमा झटकी भी देखने को मिला। भाजपाइयों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनके गलत नीति को गिनाते हुए पुतला फूंका।


प्रदेश मे लचर क़ानून व्यवस्था व्याप्त है

उल्लेखनीय है कि भाजपाईयों ने राज्य सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश मे सुगम आवागमन के लिये उचित सड़क नहीं बना पाई है। प्रदेश मे लचर क़ानून व्यवस्था व्याप्त है जिसमे हर वर्ग के लोग चपेट मे आ रहे हैं। ज़ब से राज्य मे कांग्रेस कि सरकार आई है तब से राज्य मे दिन ब दिन क़ानून व्यवस्था से आमजन अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही है। प्रदेश मे नक़्शल जैसे वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। लोग सड़क दुर्घटना मे मर रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है स्कूलों मे शिक्षकों कि कमी से गरीब तबके के बच्चे जूझ रहे हैं। इससे आमजन काफ़ी परेशान हैं।


Tags

Next Story