भाजपाइयों ने किया पुतला दहन: आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचे प्रदर्शनकारी, चंद्राकर के कार्यक्रम में हुए पथराव का कर रहे थे विरोध

धमतरी। छत्तीसगढ़ के भाजपा युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 12 मंत्रियों के पुतला दहन के दौरान बड़ा हादसा टला। अचानक भड़के आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचे प्रदर्शनकारी। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के कार्यक्रम में हुए पथराव के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के कार्यक्रम में हुए पथराव के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बज्पा युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 12 मंत्रियों के पुतला दहन किया। पुतला दहन के समय अचानक से आग भड़क गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचे प्रदर्शनकारी।
हेलमेट पहनकर मंच पर बैठे चंद्राकर
इधर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकरएक सभा में शामिल होने के लिए दुर्ग पहुंचे। कल की सभा में हुए पथराव से सबक लेकर इस बार हेलमेट पहन कर बैठे विधायक अजय चंद्राकर। पुराना बस स्टैंड दुर्ग में हो रही है है सभा। सरकार पर जोरदार निशाना साध रहे अजय चंद्राकर। जुआ सट्टा, चोरों का सरदार कह कर संबोधित कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS