भाजपाइयों ने किया चक्काजाम : तहसील कार्यालय के बाहर सीएम और तहसीलदार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, कहा- भाजपा नेताओं को परेशान करने की साजिश

भाजपाइयों ने किया चक्काजाम : तहसील कार्यालय के बाहर सीएम और तहसीलदार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, कहा- भाजपा नेताओं को परेशान करने की साजिश
X
तहसीलदार ने पुस्पा सिंह को सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर नोटिस जारी किया था। इसमें उन्हें 6 दिसंबर तक तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर अपना जवाब पेश करना लिखा गया था, लेकिन जवाब पेश करने की तारीख से पहले ही जमीन पर हुए निर्माण को गिरा दिया गया। पढ़िए पूरी खबर..

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में आज तहसील ऑफिस का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार के खिलाफ विरोध करते हुए NH 43 पर चक्का जाम किया। साथ ही मुख्यमंत्री और तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने आरोप लगाया है कि, तहसीलदार कांग्रेस के सह पर काम कर रहे हैं।

दरअसल यह पूरा मामला भाजपा की जिला उपाध्यक्ष पुस्पा सिंह के सरकारी जमीन पर कब्जा से लेकर जुड़ा हुआ है। उनका आरोप है कि, तहसीलदार ने पुस्पा सिंह को सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर नोटिस जारी किया था। इसमें उन्हें 6 दिसंबर तक तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर अपना जवाब पेश करना लिखा गया था, लेकिन जवाब पेश करने की तारीख से पहले ही तहसीलदार ने कथित तौर पर कब्जा किए गए जमीन पर हुए निर्माण को गिरा दिया। इसे लेकर भाजपाइयों में जबरदस्त आक्रोश है।

जबरदस्ती तूल दे रहे हैं भाजपाई

वहीं, भाजपाइयों का आरोप है कि, तहसीलदार कांग्रेस के सह पर काम कर रहे हैं और भाजपा के नेताओं को परेशान कर रहे हैं। इसमें तहसीलदार के अनुसार जो पत्र पुष्पा सिंह को जारी किया गया था। उसमें लिपिक त्रुटि होने की वजह से गलत तारीख लिखा गया है। शेष कार्यवाही नियम के तहत की गई है और भाजपा कार्यकर्ता इसे जबरदस्ती तूल दे रहे हैं। देखें वीडियो..



Tags

Next Story