भाजपा का बड़ा आंदोलन 15 को : बृजमोहन ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- पीएम आवास पर सीएम ने विधानसभा में असत्य बोला

भाजपा का बड़ा आंदोलन 15 को : बृजमोहन ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- पीएम आवास पर सीएम ने विधानसभा में असत्य बोला
X
छत्तीसगढ़ में 20 लाख मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया था। कांग्रेस सरकार में महज 70 हजार मकान ही बन सके। सीएम इस मुद्दे पर लगातार झूठ बोल रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…

रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप लगाया है। एकात्म परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी उपस्थित थे। पत्रकार वार्ता में आरोप लगाते हुए बृजमोहन ने कहा कि विधानसभा में CM ने कहा कि 8 लाख मकानों का निर्माण कर लिया गया है। सीएम ने विधानसभा में असत्य कथन किया, 7 लाख से अधिक मकान हमारे कार्यकाल में बन गए थे। छत्तीसगढ़ में 20 लाख मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया था। कांग्रेस सरकार में महज 70 हजार मकान ही बन सके। सीएम इस मुद्दे पर लगातार झूठ बोल रहे हैं।

शहरी आवास के लिए प्रदेश में लूट

चार लाख शहरी आवास के आवेदन पेंडिंग हैं। सरकार शहरी आवास के लिए सवा तीन लाख मांग रही है। गरीब व्यक्ति इतनी अधिक राशि कैसे देगा? शहरी आवास के लिए प्रदेश में लूट मची हुई है। इसके विरोध में 15 मार्च को भाजपा विधानसभा का घेराव करेगी।

अरबों-खरबों के मालिक हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी को पीएम आवास दिलाने भाजपा कार्यकर्ता ने लिखी चिट्ठी के मामले में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अरबों-खरबों के मालिक हैं राहुल गांधी। सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए। फिर भी उनके पास मकान नहीं है। जनपद अध्यक्ष ने पत्र लिखा है उन्हें आवास दिलाने। हम सब भी उन्हें आवास दिलाने पैसा डाल देंगे।

श्वेतपत्र जारी करे प्रदेश सरकार

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पीएम आवास को लेकर प्रदेश सरकार श्वेतपत्र जारी करे। सीएम ने विधानसभा में गलत जानकारी दी। सरकार की स्थिति गड्ढे भरने की नहीं है तो मकान कैसे देगी। छत्तीसगढ़िया के नाम पर छत्तीसगढ़ को लूटने का काम सरकार कर रही है।

Tags

Next Story