CG politics : बीजेपी के विष्णु को भरोसा- छत्तीसगढ़ की जनता बनाने जा रही है भाजपा की सरकार

CG politics : बीजेपी के विष्णु को भरोसा- छत्तीसगढ़ की जनता बनाने जा रही है भाजपा की सरकार
X
जशपुर जिले की तीनों सीट बीजेपी की झोली में आ रही है। वही कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस शासन में मतदाता बहुत पीड़ित थे और तभी मतदाताओं ने परिवर्तन का मूड बना लिया था। पढ़िए पूरी खबर....

जितेंद्र सोनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने में 24 घंटे से भी कम बचे हुए हैं, जीत को लेकर राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों दिल की धड़कनें भी बढ़ी हुई है। 2023 विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार (BJP government) बनने का दावा किया है।

भाजपा से प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से खास बातचीत करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है। सरगुजा संभाग की बात करें तो 2018 के चुनाव में सरगुजा संभाग (Surguja division) की सीटों में हमें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन 2023 के चुनाव में कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत किया है इसलिए इस बार सरगुजा संभाग में बीजेपी की 9 से 10 सीट आएगी।

जशपुर की तीनों सीट जीतेगी बीजेपी

विष्णु देव साय ने आगे कहा कि, जशपुर जिले (Jashpur district) की तीनों सीट बीजेपी की झोली में आ रही है। वही कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस शासन में मतदाता बहुत पीड़ित थे और तभी मतदाताओं ने परिवर्तन का मूड बना लिया था। इस चुनाव में सभी मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाते हुए भाजपा पर अपना विश्वास जताया है इसलिए छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी।

Tags

Next Story